JJohar36garh News|राजस्थान के अजमेर में सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर ने छात्रा को मोबाइल पर न्यूड फोटो भेजने के लिए कहा। छात्रा ने जब इस मामले में विरोध जताया और अपने भाई से भी बताया। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ओर पीटीआई ने छात्रा ओर उनके भाई को टीसी काटने की धमकी दी। हालांकि मामला बढ़ने के बाद 13 टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पूरा मामला अजमेर जिले के चितिवास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। भूगोल विषय के लेक्चरर सागर सिंह ने स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा से नहाते समय का फोटो मोबाइल पर भेजने को कहा । छात्रा ने जब इस बात का विरोध किया तो टीचर सागर मीणा ने उसको परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रा ने इस बात जी जानकारी अपने भाई को दी। भाई ने जब टीचर सागर सिंह की शिकायत प्रिंसिपल चांदमल खटीक व पीटीआई शैतान सिंह मीणा से की तो दोनों ने छात्रा की टीसी काटने की धमकी दी। इसके बाद भाई ने गांववालों से बात बताई। नाराज ग्रामीण स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे और स्कूल का ताला नहीं खोलने दिया।
स्कूल पर उग्र प्रदर्शन की खबर केकड़ी ब्लॉक के अफसरों को पता चली। इसके बाद आनन-फानन में सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां अधिकारियों को गुस्से का सामना करना पड़ा। बाद में शिक्षा अधिकारियों ने पूरी बात जानी तो उनके होश फाख्ता हो गए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने अपने ऊपर के अधिकारियों से बातचीत कर मुख्य आरोपी सागर सिंह, प्रिंसिपल चांदमल खटीक सहित पीटीआई शैतानसिंह को एपीओ करते हुए स्कूल के दस टीचर्स का तबादला कर दिया जिसके बाद ग्रामीण माने। गौरतलब है कि छात्रा को परेशान करने वाला मुख्य आरोपी टीचर सागर सिंह 2011 में एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर का गोल्ड मेडलिस्ट है।
