JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को जहरीली चाय पीने से बच्ची सहित एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए। हादसा चाय के बर्तन में छिपकली गिरने के चलते हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची डायल-112 की टीम ने सभी को बिल्हा के मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम अटर्रा निवासी खेलवन सुनवानी की बहू श्याम कुमारी (24) मंगलवार को चाय बना रही थी। इसी दौरान तेज हवा चलने लगी और आंधी आ गई। इसके चलते लाइट चली गई और घर में अंधेरा हो गया। इसी दौरान एक छिपकली चाय के बर्तन में गिर गई। इसका पता श्याम कुमारी को नहीं लगा और उसने चाय परिवार के सदस्यों को पीने के लिए दे दी।
चाय पीने के बाद परिवार के सदस्यों को उल्टियां होनी शुरू हो गई। सबकी तबीयत अचानक से बिगड़ी तो शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। वहां उन्होंने देखा कि चाय के बर्तन में छिपकली गिरी पड़ी है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो उन्होंने खेलवन सुनवानी, उसके बेटे देवदास सुमानी, बहू श्याम कुमारी और पोती दीपा को अस्पताल में भर्ती कराया।