जांजगीर जिला में शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से 4.50 लाख रुपए की ठगी हुई है| अब आरोपी युवक के पैसे भी वापस नहीं कर रहा है| जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज़ कराई है| मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी है| आरोपी युवक ग्राम खरौद का रहने वाला है|
ग्राम बिलारी निवासी राजेश खुंटे पिता तिरिथराम खुंटे उम्र 32 वर्ष ने थाना में शिकायत दर्ज़ कराई की 2019 में शिक्षा विभाग से विभिन्न पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें पीड़ित ने प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पद पर भर्ती हेतु आवेदन भरा था| वर्ष 2019 में ही उपरोक्त पद के प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुआ था | सहायक शिक्षक प्रयोगशाला का परिणाम आने के बाद ग्राम खरौद निवासी कपिल देव भारद्वाज ने अपने घर खरौद बुलाकर इस पद का वेटिंग लिस्ट निकलना बताया था| जिसने अपना रायपुर के मंत्रालय में जान पहचान बताकर लिस्ट में नाम जुडवाने का आश्वाशन दिया | इसके एवज में वेटिंग लिस्ट आने के पहले 450,000/- चार लाख पचास हजार रूपये जमा करने की बात कही थी | साथ ही दो और नाम चयन सूची में आने पर 550000 देना बोलने पर दिनांक 25-28.06.2022 को 1 लाख रूपये तीन बार में 3 लाख रूपये पीड़ित के भाई के खाता क्रमांक 77084861450 से कपिल देव भारद्वाज के खाता क्रमांक 10049433717 में फोनपे के माध्यम से दिए थे। दिनांक 13.09.2022 को NEFT से 50,000 रूपये एवं दिनांक 14.09.2022 को 1 लाख रूपये ट्रांसफर कर कुल 450,000/- चार लाख पचास हजार रूपये दिया गया|