चैकिंग के नाम पर बोलेरो रोकी और ले उड़े वर्दीधरी फर्जी आरक्षक

जगदलपुर। पुलिस का धौंस दिखाकर चोरी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने चित्रकोट जलप्रपात घुमने आए एक पर्यटक के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दंतेवाडा के कारली से चित्रकोट जलप्रपात घुमने पंहुचे पर्यटकों को पार्किंग स्थल पर बोलेरो वाहन को रखना महंगा पड़ गया। आरोपी ने पहले वर्दी का धौंस दिखाते हुए ड्राइवर से वाहन की चेकिंग के नाम पर चाबी ले ली। फिर देखते ही देखते बोलेरो वाहन लेकर वर्दीधारी आरोपी रफूचक्कर हो गया। इस दौरान घटना के वक्त पर्यटक चित्रकोट जलप्रपात का नजारा लेने में व्यस्त थे, जानकारी लगते थे लोहंडीगुडा थाने में सूचना दी गई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Join WhatsApp

Join Now