बिलासपुर। बीते दिनों छात्रा द्वारा आत्महत्या के प्रयास करने के मामले में भाजपा नेता बिज्जू राव को गिरफ्तार किया गया है। तोरवा पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 9 अक्टूबर को छात्रा ने फिनायल पीकर खुदकुशी की कोशिश की थी। छात्रा के सुसाइड की कोशिश के मामले में ही भाजपा नेता पर कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि पीड़िता के अनुसार दुर्गा विसर्जन के दौरान 4 लड़के अनिल निषाद, मोनू निषाद, नसीब निषाद और छोटू निषाद ने दुकान के सामान मांगने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। बिज्जू राव जो भाजपा नेता है वह छात्रा को खुलेआम बदनाम कर रहा है कि वह शराब बेचती है। छात्रा ने सुसाइट नोट में लिखा था कि मै डीपी काॅलेज की छात्रा हूं। मैं इन लड़कों की दहशत में और बिज्जू राव के डर से न ही ट्यूशन जा पा रही हूं और न ही काॅलेज।