JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन के बैठक गुरुवार को पामगढ़ रेस्ट हाउस में रखा गया जिसमें जिला अध्यक्ष राजु शर्मा के उपस्थिति में बैठक हुआ।
बैठक के दौरान सदस्यों से चर्चा परिचर्चा किया गया साथ ही पामगढ़ में संगठन विस्तार को लेकर जल्द गठन करने की बात उन्होंने किया ।
बैठक में मुख्य रूप से निलम्बुज सिंह चंदेल, पंकज टांडे , बसन्त खरे , धनजीत सिंह , ओमेश, शनि सूर्यवंशी सहित संगठन के सदस्य उपस्थित रहे ।