छत्तीसगढ़ : बहन के घर फंदे से लटकती हुई मिली भाई की लाश, जाँच में जुटी पुलिस

पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के पतगवा में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब पतगवा के ही कटेलपारा में रहने वाले अविनाश यादव की लाश उसकी ही बहन के घर के बाड़ी में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर काफी लोग जुट गए।

जानकारी के अनुसार, मृतक अपनी बहन और जीजा के घर में पिछले 3 दिनों से रह रहा था। आज घर में जीजा नहीं था और बहन तीजा की पूजा में गांव में ही किसी के घर गई हुई थी। सुबह जब बहन और जीजा घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद पहले तो जीजा और बहन काफी समय तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लोग पड़ोसी के घर के पीछे से घर में दाखिल हुए तो घर के बाड़ी में अविनाश की लाश एक पेड़ में फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी 112 को दी। जिसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी और मर्ग की जानकारी पेण्ड्रा पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल, आत्महत्या का कारण क्या है। पुलिस जानने में जुटी हुई है।

See also  PM मोदी को 'वोट चोर' कहने पर मंत्री टंकराम वर्मा का कांग्रेस पर वार, बोले- विपक्ष अब तक सबूत नहीं दिखा पाया