छत्तीसगढ़ का बजट 2025
– दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण 250 करोड़ रुपए की अधिक की लागत लागत से डीएमएफ से करने का निर्णय लिया है।
– जगदलपुर, अंबिकापुर को फ्लाइट से जोड़ने ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट संचालन हो सके। इसके लिए एयरपोर्ट के विकास के लिए 40 करोड़ का प्रावधान।
– रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो सर्वे के लिए बजट में प्रावधान।
– रायपुर शहर में कैनल रोड पंडरी से महुआ फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण एक्सप्रेसवे से फेस टू का निर्माण
– कटघोरा से दीपिका का फोरलेन सड़क का निर्माण
– रायगढ़ से महापल्ली फोरलिंक सड़क का निर्माण
– अंबिकापुर अंबेडकर चौक से वाराणसी मार्ग तक फोरलाइन सड़क का निर्माण होगा।
– मोबाइल कनेक्टिविटी तकनीकी क्रांति का सूत्रधार है लेकिन प्रदेश में ऐसे सुदूर अंचल हैं जहां आज भी दूरसंचार की क्रांति से आंचल वंचित है इस कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक नई योजना का इस बजट में प्रावधान किया गया है इस योजना का नाम होगा मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना।
– जिलों की अलग जीडीपी गणना होगी।
– चैंबर ऑफ़ कॉमर्स को कार्यालय के लिए नया रायपुर अटल नगर में वीआईपी दर पर भूमि आवंटन इस बजट में प्रावधान किया गया है।
– जिला उद्योग कार्यालय राजनांदगांव, जगदलपुर, कोंडागांव, बालोद, महासमुंद और बिलासपुर में भवनों का निर्माण होगा।
डोंगरगढ़ में y शेप का पुल 21 करोड़ की लागत से बनेगा। परिक्रमा पथ भी बनेगा।
– राजीव कुंभ का सुंदर आयोजन फिर से प्रारंभ किया है। इस बजट में अगले साल के आयोजन के लिए 8 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान है
– नवा रायपुर में फिल्म सिटी का निर्माण होगा।
– अनुसूचित जनजातियों के पूजा स्थल के विकास के लिए दो करोड़ 50 लाख का प्रावधान।
– नवा रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का स्थापना की जाएगी। 50 करोड़ का प्रावधान।
– इस बजट में 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। नर्सिंग कॉलेज की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी।
– बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर चांपा, बीजापुर, कुरूद, जशपुर, नया रायपुर, बैकुंठपुर कांकेर, कोरबा और महासमुंद में नर्सिंग कॉलेज बनेंगे। 34 करोड़ का बजट प्रावधान
– केवल एक फिजियोथैरेपी कॉलेज बना है। इस बजट में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे। जो बिलासपुर, दुर्, जगदलपुर, रायगढ़ और महेंद्रगढ़ में बनेंगे।
– आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज के अपग्रेड किया जाएगा। जिसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
– पर्यटन क्षेत्र में होमस्टे कराया जाएगा। इसका फोकस बस्तर और सरगुजा क्षेत्र होगा। इसके लिए बजट में 5 करोड़ का प्रावधान है।
– क्रीडा प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। इसमें सरगुजा, दुर्ग संभाग में संभाग स्तरीय स्टेडियम निर्माण का प्रावधान 10 करोड रुपए का।
– कुरूद, धमतरी, बलौदाबाजार में सुविधा के लिए इंडोर हाल बनेगा। 5 करोड़ का प्रावधान है।
– जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम और बैडमिंटन इंडोर हॉल बनेगा। इसके निर्माण के लिए 5 करोड़ प्रावधान।
– 17 नए नगरी निकायों में नए प्रावधान के तहत नालंदा परिसर विकसित किए जाएंगे। 100 करोड़ का प्रावधान।
– मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत लाभार्थियों को सही समय पर आवास निर्माण करने पर गृह प्रवेश के समय अतिरिक्त प्रचार राशि दी जाएगी।
– 100 एकड़ में मेडिसिटी बनाई जाएगी नया रायपुर में. एज्युसिटी भी बनाई जाएगी.
– कमांड सेंटर के अपग्रेड करने के लिए 40 करोड़
– नया रायपुर में बसाने के लिए एसडीएम कार्यालय और नई तहसील कार्यालय बनाए जाएंगे।
– सारंगढ़ में महतारी वंदन योजना के पैसे से महिलाएं राम मंदिर का निर्माण कर रही हैं।
– माना कैंप रायपुर में दिव्यांगों के विशेष विद्यालय के लिए भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ भारत माता वाहिनी अंतर्गत नशा मुक्ति केंद्र संचालन के लिए 10 करोड़ और थर्ड जेंडर समुदाय के लिए सामान्य आधारिक अवसरों को सुनिश्चित करने के लिए भी प्रावधान किए गए।
डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट एशिया के कार्डियोलॉजी विभाग का विस्तार किया जा रहा है। हमारे सरकार के 1 वर्ष के प्रयास से या कार्डियक बाईपास भी प्रारंभ हो गया है। विस्तार के लिए 10 करोड़ का प्रावधान।
– चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के स्त्री रोग विभाग में आर्ट असिस्टेंट रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया।
– मेकाहारा अस्पताल में 28 करोड़ के 3 टेस्ला एमआरआई मशीन, 26 करोड़ से 256 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी।
– महासमुंद चिकित्सा महाविद्यालय में 14 करोड़ की लागत से 128 सिटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी।
– जनकपुर में 100 बिस्तर अस्पताल, जांजगीर-चांपा और कोरबा जिला में 220, नवागांव जिला कबीरधाम,भेज्जी, जिला सुकमा में बीएससी की स्थापना।
– पचपेड़ी बिलासपुर के पीएचसी का सीएससी में उन्नयन।
– ग्राम कटवार मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सब सेंटर उनके लिए पदों का प्रावधान इस बजट में किया गया है।
– रायपुर सरोना में 100 बिस्तर अस्पताल
– भनपुरी रायपुर श्रम कला जिला रायपुर में पीएचसी की स्थापना। कोटवा धरसीवा रायपुर और कबीरधाम में सीएससी अस्पताल का उन्नयन।
– तखतपुर में मातृ शिशु अस्पताल की स्थापना।
– बिलासपुर के मानसिक चिकित्सालय, धमतरी, बसना, महासमुंद अस्पताल ,गौरेला पेंड्रा मरवाही और गरियाबंद के जिला चिकित्सालय, बीजापुर के अस्पताल को 220 बिस्तर में अपग्रेड किया जाएगा।
– बलरामपुर, कबीरधाम के पिपरिया, बलौदाबाजार के गिरौधपुरी, मुंगेली के जरा गांव में सब हेल्थसेंटर के भवनाओं का निर्माण किया जाएगा।
– युवाओं को सपनों को पंख देने के लिये नवा रायपुर अटल नगर में ₹50 करोड़ की लागत से National Institute of Fashion Technology (NIFT) की स्थापना।
– बिलासपुर में एक और महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा।
– राज्य बनने के 25 वर्ष बाद भी अंजोरा में एकमात्र पशु चिकित्सा महाविद्यालय आज चल रहा है। अंजोरा में चल रहे पशु चिकित्सा महाविद्यालय के साथ-साथ बिलासपुर में एक और महाविद्यालय बनाएंगे।
– बस्तर संभाग में 200 झींगा पालन इकाई स्थापित किया जाएगा। कवर्धा में निर्माण होगा।
– बलरामपुर और राजनांदगांव में आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा।
– बजट का प्रावधान किया गया है बस्तर के जनमानस में स्वस्थ सकारात्मक एवं सृजनात्मक भावना उत्पन्न करने के लिए जगह-जगह पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा इसके लिए भी इस बजट में 2 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया
– बस्तर के जनमानस में स्वस्थ सकारात्मक एवं सृजनात्मक भावना उत्पन्न करने के लिए जगह-जगह पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भी इस बजट में 2 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया।
– सरगुजा में बांस की खेती के लिए 10 करोड़ का प्रवाधान।
– जशपुर में पर्यटन सर्किट के लिए 10 करोड़
– इको टूरिज्म बस्तर में 10 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया
– सरगुजा अंचल के सभी जिलों के विकास के लिए हमारी सरकार ने इस बजट में कई प्रावधान किए हैं। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 118 करोड़ रुपए हमने जारी किए हैं।
– सरगुजा में स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज, मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज भवन, मनेंद्रगढ़ में मानसिक रोगी अस्पताल के लिए बजट में प्रावधान।
– जशपुर और मनेद्रगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र और फिजियोथेरेपी सेंटर बनाया जाएगा।
– अंबिकापुर में इंजीनियरिंग कॉलेज भवन बनाया जाएगा।
– बैकुंठपुर, बलरामपुर और जशपुर में एडवेंचर टूरिज्म में पर्यटन विकास के लिए 5 करोड़।
– सरगुजा में स्टेडियम बनाया जाएगा।
-बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिए 50-50 करोड़।
– हर जिले में एक मॉडल सोलर विलेज बनाने के लिए 33 करोड़।
– 5 नए साइबर थाने खुलेंगे।
– ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए 10 जिले रायपुर महासमुंद बिलासपुर दुर्ग बस्तर सरगुजा कबीरधाम जशपुर राजनांदगांव कोरबा में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स खोला जाएगा। 3 करोड़ का प्रावधान
– एनएसजी की तर्ज पर एक आधुनिक फोर्स सोग स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप छत्तीसगढ़ में बनाया जाएगा
– औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र की सीआईएसएफ की तर्ज पर सिस स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स बनाई जाएगी
– 3 हजार 200 बस्तर फाइटर के पद।
– 9 जिलों में आजाद थाना, कोरबा जांजगीर सूरजपुर में नया थाना नया महिला थाना, सुकमा के नक्सल प्रभावित गांवों में नए पुलिस थाने शुरू किए जाएंगे।
– रायपुर में प्रेस क्लब के रिनोवेशन और विस्तार के लिए एक करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।