कांग्रेस के अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है| इसके साथ ही पुरे 90 विधानसभा में प्रत्यासियों की घोषणा हो गई है| देखें इस सूची में किस-किस का नाम शामिल है|
कांग्रेस ने बैंकुठपुर से अम्बिका सिंहदेव, सरायपाली से चतुरी नंद, महासमुंद से डॉ. रश्मि चंद्राकर, कसडोल से संदीप साहू,
रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, सिहावा से अम्बिका मरकाम और धमतरी से ओमकार साहू को चुनावी मैदान में उतारा है.