छत्तीसगढ़ की बेटी का एमपी में सौदा, एक को पुलिस ने छुड़ाया, दूसरे का 2.50 लाख में बेचा

छत्तीसगढ़ की बेटी का एमपी में सौदा : अंबिकापुर जिला के सरगुजा की दो लड़कियों को मानव तस्करों ने उज्जैन ले जाकर बेचने का मामला सामने आया है. मोटी तनख्वाह की नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेची गई दो युवतियों में से एक को पुलिस ने बरामद कर लिया है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है.
छत्तीसगढ़ की बेटी का एमपी में सौदा
छत्तीसगढ़ की बेटी का एमपी में सौदा

छत्तीसगढ़ की बेटी का एमपी में सौदा,  पुलिस ने इंदौर से छुड़ाया

जानकारी के अनुसार, लखनपुर थाना क्षेत्र की बेची गई युवती को एक हफ्ते तक घर में बंधक बनाकर रखा गया था. लड़की ने शोर मचाया तो उज्जैन पुलिस ने उसे छुड़ाया. सूचना पर उज्जैन पहुंचे परिजनों को पुलिस ने युवती को सौंपा. वहीं लापता दूसरी लड़की को बेचकर खरीदार से शादी कराने की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की है.
छत्तीसगढ़ की बेटी का एमपी में सौदा : बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की को अंबिकापुर से ट्रेन से लेकर उज्जैन गए, और ढाई लाख रुपए में बेच दिया. मानव तस्करी के मामले में 4 के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है.
See also  छत्तीसगढ़-राजनांदगांव के बम्लेश्वरी मंदिर में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, महिला की मौत पर व्यवस्था बनाने की अपील