छत्तीसगढ़ में शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर हुआ फरार, पुलिस ने MP से आरोपी को दबोचा

गौरेला.

गौरेला पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर दो सालों तक शारीरिक शोषण करने और युवती के गर्भवती होने पर शादी से मुकरने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश के बुढार से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले पीड़िता से मोबाइल से जान पहचान बनाई। फिर 2024 में शादी करने की बात कहते हुए गौरेला के अलग-अलग होटलों में लेजाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था।

https://johar36garh.com/pm-kisan-tractor-scheme-2024-government-is-giving-subsidy-on-purchase-see-here-how-to-get-the-benefit-of-the-scheme/

 

दरअसल, मामला गौरेला थानाक्षेत्र के है, जहां पर रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने गौरेला थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने मध्यप्रदेश के बुढार में रहने वाले शिवम रजक से उसकी जान पहचान 2022 में एक शादी समारोह में हुई और दोनों ने एक दूसरे को अपना-अपना मोबाइल नंबर भी दिया। लगभग 6 माह तक दोनों में बातचीत हुई और उसके बाद युवक ने युवती के साथ शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ शादी करने की बात कही और फिर युवक की ओर से 2024 जुलाई माह में युवती के साथ-साथ शादी करने की बात कहते हुए गौरेला क्षेत्र में स्थित होटलों में बुला-बुलाकर उंसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा।

See also  CG : पब्जी खेलते समय दोस्त के साथ हुआ विवाद, एक ने कटर मारकर किया घायल, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

 

https://johar36garh.com/government-is-giving-20-thousand-rupees-to-pregnant-labor-women-know-how-to-apply/

 

2024 जुलाई माह बीत जाने के बाद जब युवती-युवक को शादी की बात कहती तो वो टाल मटोल करने लगा। इस बीच युवती आरोपी से गर्भवती भी हो गई। उसके बाद भी युवक युवती को कोई संतोषजनक जनक जवाब नहीं दिया। आखिरकार पीड़िता को जब लगने लगा कि उसके साथ शादी का झांसा देकर युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया है तो वो गौरेला पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की। पुलिस ने भी तत्काल पीड़िता की शिकायत पर मध्यप्रदेश बुढार के रहने वाले शिवम रजक के खिलाफ BNS की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को बुढार मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

 

बिलासपुर : ट्रेन में गांजा तस्करी, 40 हजार पाने वाले आरक्षक के पास करोड़ो की सम्पत्ति, 4 पुलिसकर्मी निशाने पर