जगदलपुर.
जगदलपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक छात्र ने पिता की डांट से नाराज होकर जहर खाकर जान दे दी। जिसके बाद युवक को उपचार के लिए मेकाज लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पहली घटना सुकमा जिले के तोंगपाल टहकवाड़ा की है। यहां सीढू नाग (16) अपनी बाइक पर सवार होकर तोंगपाल गया हुआ था। वापस आते समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे उसके भाई ने पिकअप की मदद से तोगपाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने उसे मेकाज रेफर कर दिया। मेकाज में उपचार और युवक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे रायपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर की है। जहां रहने वाला मुकेश कोर्राम (25) अपने मित्र ललित को लेकर 19 जुलाई की सुबह बाइक से नारायणपुर जा रहा था। बारिश हो रही थी, इसी दौरान सड़क पर खड़ी खराब ट्रैक्टर ट्राली से वे जा टकराए। इस घटना में दोनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पहले नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों को मेकाज रेफर किया गया। जहां मुकेश की मौत हो गई। वहीं, ललित गांभरी रूप से घायल हो, उसकी इलाज जारी है।
इसके अलावा तीसरी घटना कोंडागांव जिले के काकड़बेड़ा में हुई। यहां लछु राम का 17 वर्षीय बेटा राजमन नेताम 12वीं में फेल हो गया, जिसके बाद पिता ने उसे डांट लगा दी। जिसके बाद 15 जूलाई को घर से 100 मीटर दूर जाकर उसने जहर खा लिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।