CG : गांजा पीने और पैसे नहीं देने पर मजदूर को बल्ली से पीटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

भाटापारा.

छत्तीसगढ़ के भाटापारा में पुलिस का डर खत्म होता दिख रहा है। गांव से मजदूरी करने आए शहर आए युवक को पीटने का मामला सामने आया है। युवक को शहर के आसामाजिक तत्वों ने गांजा पीने और पैसे नहीं देने पर बल्ली से पीटा है। यह घटना भाटापारा रेलवे स्टेशन शहर थाना के पास की बताई जा रही है। पीड़ित युवक ने शहर थाना में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाटापारा में गांव से मजदूरी करने आए शहर आए युवक को शहर के आसामाजिक तत्वों ने गांजा पीने और पैसे नहीं देने पर बल्ली से पीटा है।

See also  Video : पंजीयन की दिक्कत को लेकर कुटराबोड़ में घंटों चक्काजाम, पटवारी पर लगाए गंभीर आरोप