जांजगीर जिला के पामगढ़ में फैले डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई| जिसमें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग और 17 साल का किशोर भी शामिल है| इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग बीमार है| आधे से ज्यादा लोग निजी हॉस्पिटल में इलाज़ करा रहे हैं| जबकि कुछ लोग गाँव में लगे कैंप में हैं| इसके अलावा पामगढ़, भैसों और जांजगीर में भर्ती है|
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में डायरिया ने मचाया कहर, 50 से भी अधिक बीमार, टेपनल से आ रहा दूषित पानी, गाँव में लगा कैंप
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम नरोत्तम राय 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। बुजुर्ग लकवा का मरीज था । वही मृतक बुजुर्ग की पत्नी भी डायरिया से पीड़ित हैं। जिसे दवाईयां दी गई है। इसके अलावा विजय कुमार यादव पिता देव कुमार यादव उम्र 17 साल की भी डायरिया से मौत हो गई | मंगलवार को उसे इलाज के लिए परिजन गांव में ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए कैंप में दोपहर 3.30 बजे के करीब लेकर आए थे। सीवयर ड्रिहाइडेशन होने पर उसे कैंप में ही दो बॉटल ड्रिप चढ़ाया गया और जरूरी दवाएं दी गई थी और रेफर करते हुए उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाने कहा गया था।
इसे भी पढ़े :-अकलतरा में महिला सरपंच के घर घुसकर बदमाशों ने पूरे परिवार के साथ की मारपीट, प्रशासन द्वारा तोड़े गए अवैध निर्माण का था आक्रोश, घटना विडियो वायरल
बताया जा रहा है कि परिजन उसे पहले घर ले गए जहां तबीयत और बिगडऩे पर रात करीब 10 बजे पामगढ़ अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बीएमओ डॉ. सौरभ यादव ने बताया कि डायरिया में सीवयर ड्रिहाइडेशन और इंफेक्शन ज्यादा होने पर कई बार किडनी में सीधे असर पड़ जाता है। युवक को दोपहर में ही पामगढ़ सीएचसी लेकर जाने सलाह दी गई थी लेकिन परिजन रात में करीब 10 बजे यहां पहुंचे थे तब तक देर हो चुकी है। गांव में लगातार घरों में जाकर जांच की जा रही है। जिनमें भी लक्षण नजर आ रहे हैं उसे पामगढ़ सीएचसी भेज कर भर्ती कर रहे हैं। कैंप में भी भेजकर इलाज करा रहे हैं। घरों में दवाइयां बांटी जा रही है।
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में पत्नी ने उतारा था पति को हथोड़े और चाकू से वारकर उतारा था मौत के घाट, शराब पीकर रोज करता था मारपीट, रात में दिशा मैदान जाने के बहाने दिया था घटना को अंजाम
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/diarrhea-wreaks-havoc-in-pamgarh-more-than-50-sick-contaminated-water-coming-from-tap-pipe-camp-set-up-in-village/