पामगढ़ में चुनावी गपशप के बीच 2 पक्षों में जमकर मारपीट, फूटे हाथ-पैर, मुह-कान 

0
28

जांजगीर जिला के पामगढ़ में चुनावी गपशप के बीच 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई| दोनों पक्षों ने एक-दुसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है| दिनों पक्षों की शिकायत पर पामगढ़ थाना में पुलिस ने धारा 294, 323, 506 34 के तहत मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है|

 


इसे भी पढ़े :-CG : दूसरी महिला से था अफेयर, पत्नी ने रोका तो कर दी बेदर्दी से हत्या, परिजनों ने किया हंगामा 


 

ग्राम केसला निवासी प्रकाश कुर्मी पिता राधन कुर्मी उम्र 35 ने शिकायत दर्ज़ कराई है की दिनांक 07/05/2024 के रात्रि करीब 08.00 बजे गांव के स्कूल के सामने घर आने के लिये खड़ा था उसी समय गांव का चन्द्रहास कश्यप एवं लिकेश्वर यादव आया और मुझे बोलने लगा कि तुम कांग्रेस का ऐजेंट बने हो कितना पैसा लिये हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा, मै गाली गुप्तार करने से मना किया तो वे दोनो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मेरे बांये आंख के पास, बांये गाल, होठ तथा गला के पास मारपीट किये है जिससे मुझे चोट लगा है। घटना को मेरी पत्नी द्वौपती कुर्मी एवं गांव के प्रदीप कश्यप देखे सुने व बीच बचाव किये है।

 


इसे भी पढ़े :-हैदराबाद में निर्माणाधीन इमारत गिरी, जांजगीर जिला के 3 सहित 7 लोगों की मौत 


 

इसी प्रकार केसला निवासी चन्द्रहास कश्यप पिता गोकुल प्रसाद कश्यपउम्र 35 साल ने शिकय्र में बताया की दिनांक 07/05/2024 को लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन्न होने के पश्चात रात्रि करीब 09.00 बजे गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल के सामने मेरे गांव के लिकेश्वर यादव, अजय यादव एवं पंचायत सचिव अश्वनी कौशिक के साथ मे खड़ा था| उसी समय गांव का प्रकाश कश्यप आया और चुनाव संबंधी बाते करने लगा तब मै चुनाव संबंधी बाते करने से मना किया इतने मे प्रकाश कश्यप तुम मुझे मना करने वाला कौन होते हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व बेल्ट से मारपीट किया है| मारपीट से मेरे दोनो हाथ, कान मे चोट लगा है वाद विवाद को देखकर लिकेश्वर यादव बीच बचाव करने आया तो उसे भी प्रकाश कश्यप मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया है। फिर पुन: रात्रि करीब 10.00 बजे प्रकाश कश्यप हमारे घर आकर दरवाजा को पीटकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच जान से मारने की धमकी दे रहा था|

 


इसे भी पढ़े :-मस्तुरी में नहर किनारे मिली व्यक्ति की लाश, बदबू फैलने से हुआ खुलासा, जाँच में जुटी पुलिस