बलौदाबाजार हिंसा मामले में साय सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बाद अब पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी बलौदाबाजार घटना को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बलौदाबाजार घटना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। साहू ने कहा है कि, बीजेपी की सरकार 6 महीने में विफल नजर आ रही है। घटना बढ़ी है, अपराध बढ़ा है। आत्महत्या, नक्सली मूमेंट के मामले भी बढ़े हैं। गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, घटना के समय भाजपा का नारा अउ नई सहिबो बदल के रहिबो, जय श्रीराम का नारा लग रहा था। बलौदाबाजार घटना की जांच होनी चाहिए।
सीएम साय ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम ने देर शाम डीजीपी और सीएस को तलब कर मामले की जानकारी ली थी और आईजी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। वहीं आज बलौदाबाजार मामले में सीएम हाउस में हाईलेवल बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव समेत सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद हैं।