Friday, November 22, 2024
spot_img

पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र से बाइक की चोरी, ग्राहक खोजते आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर जिला के पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र से बाइक की चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने ग्राहक तलासने के दौरान गिरफ्तार कर लिया| आरोपी के खिलाफ धारा 379 के मामला दर्ज़ किया गया था| घटना 25 मई की है|

 


इसे भी पढ़े :-जांजगीर : शादी का प्रलोभन देकर युवती से करता रहा रेप, मन भरने के बाद ठिकाना बदल ब्लॉक किया नंबर


 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  चंडीपारा पामगढ़  निवासी प्रार्थी प्रमोद कुमार जिसका मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 सी के 1222 को  पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के पीछे  खड़ी कर मीटिंग में चला गया था। मीटिंग बाद वापस आकर देखा तो उक्त मोटर साइकिल वहां पर नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर दिनांक 25.05.2024 को थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 207/24 धारा 379 भादवी कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

 


इसे भी पढ़े :-CG : नाना ने ही लूट ली नाबालिग नतनीन की आबरू, पढाई करने आई थी नैनिहाल


 

मोटर साइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति क्षेत्र में मोटर साइकिल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर  आरोपी प्रतीक्ष कुमार लहरें को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपने अन्य साथी के साथ मिलकर मोटर साइकिल को स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के पास से चोरी करना स्वीकार किया जो समक्ष गवाहों के मेमोरेंडम कथन लेकर चोरी गए मोटर साइकिल को बरामद किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

 


इसे भी पढ़े :-रायपुर स्टेडियम में हो रही चौकों छक्कों की बौछार, दूसरे दिन पड़े 14 छक्के, जाने मैच का पूरा हाल


 

आरोपी प्रतीक्ष कुमार लहरे पिता अनेक राम लहरे उम्र 28 वर्ष साकिन जमगहन थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ. ग.) का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना  पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार दिनांक 08/06/24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : घर में पंखे से लटकी हुई मिली युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस 


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles