Friday, November 22, 2024
spot_img

बिलासपुर में पुलिसकर्मियों ने दिव्यांग के साथ की मारपीट, महिला आरक्षक सहित तीन सस्पेंड

बिलासपुर जिला में पुलिसकर्मियों द्वारा एक दिव्यांग से मारपीट के मामले में एसपी ने महिला आरक्षक सहित तीन को सस्पेंड कर दिया है। पुरा मामला बेलगहना थाना क्षेत्र का है। पुलिसकर्मी सटोरियों को पकड़ने के लिए एक होटल पर छापमारी करने गए थे इसी दौरान उन्होंने वहां एक दिव्यांग होटल कर्मचारी से मारपीट की थी।

 


इसे भी पढ़े :-CG ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, युवक गंभीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम


 

दरअसल, बेलगहना थाने में पदस्थ आरक्षक दामोदर सिंह, आरक्षक हेमंत चंद्राकर व महिला आरक्षक कोमल तिवारी ने 9 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर सटोरियों को पकड़ने के लिए खोगसरा स्थित आमागोहन गांव मे बादल के होटल में दबिश देने गए। तीनों सिपाही अपनी पुलिसिया दबंगई दिखाते हुए होटल में घुसकर वहां के कर्मचारियों को बाहर करने लगे। इसी दौरान दिव्यांग कर्मचारी समसुद्दीन उनकी आवाज सुन नहीं पाया और बाहर नहीं निकला।

 


इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा, भीम आर्मी के सदस्य को घटना स्थल लेकर पहुंची SIT की टीम


 

जिसके बाद सिपाहियों ने समसुद्दीन के साथ मारपीट करते हुए उसे बाहर निकाला। दिव्यांग से मारपीट करने से गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने घटना शिकायत एसपी से की थी। एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद आरक्षक दामोदर सिंह नव आरक्षक हेमंत चंद्राकर व महिला आरक्षक कोमल तिवारी को निलंबित कर दिया है।

 


इसे भी पढ़े :-जांजगीर में छात्रा के पानी बाटल में पहले सर्फ फिर डाला एसिड, अब लेटर लिखकर स्कूल प्रबंधन को खुली चुनौती 


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles