Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला चंद्रपुर के महानदी दरहा घाट में नहाने के दौरान रविवार को बहे युवक की आज दिनभर प्रशासन की टीम ने तलाश की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया| मंगलवार को बिलासपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है, जो नदी में युवक की तलाश करेगी | 
आपको बता दे की जांजगीर जिला के चंद्रपुर में रविवार अखिलेश जायसवाल निवासी हनुमना, जिला रीवा, मध्यप्रदेश अपने साथियो के साथ चंद्रपुर मंदिर दर्शन करने आया था , घाट से थोडा हटकर नहाने के दौरान यह घटना घटी, मौके पर ही उसके साथ उसका एक और साथी स्नान कर रहा था वह भी डूबने लगा था तभी समीप खड़े मछुवारो ने उसे बचा लिया परन्तु अखिलेश को न बचाया जा सका और वह डूब गया |
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/chandrpur-me-yuek-bhe/