दिल्ली के संसद से सीधे छत्तीसगढ़ पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर सीधा निशाना साधा| उन्होंने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ में जो सतनामी समाज के साथ हो रहा है वह एक राजनीतिक षड्यंत्र है| यह स्पष्ट दिख रहा है बलौदा बाजार हिंसा में जो फाइल्स जली है, वह किसको बचाने के लिए चलाई गई है यह सब दिख रहा है| जांच टीम की कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है और सतनामी समाज के युवाओं को पुलिस पकड़ रही है। उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है यह किसी प्रकार से सही नहीं है अगर छत्तीसगढ़ में सही न्याय नहीं मिला तो दिल्ली तक प्रदर्शन करेंगे।
चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस प्रशासन से हाथ जोड़कर कहा कि इस जुल्म को बंद करें और जिन निर्दोष भाइयों को अपने बंद किया है उसे बिना किसी शर्त के छोड़ दें | इसी में सब की भलाई है अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन होगा। अगर आंदोलन छत्तीसगढ़ में होगा तो चंद्रशेखर आजाद खुद और भीम आर्मी व आज़ाद पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव में घूम कर प्रचार करेगा और भीड़ इकट्ठी करेगा । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने से हमें कोई नहीं रोक सकता।