Friday, November 22, 2024
spot_img

बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन के बाद हटाएं गए कलेक्टर और एसपी, देखें किन्हें सौंपी जिम्मेदारी 

बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड पर है. बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया गया है. आईएएस दीपक सोनी को बलौदाबाज़ार कलेक्टर बनाए गए हैं. वहीं आईपीएस विजय अग्रवाल को एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा : प्रदर्शन को इतना उग्र होने किसने दिया ? पूर्व सीएम बघेल

देर रात सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कुमार लाल चौहान को अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बालौदाबाजार की घटना पर कारवाई करते हुये SP और DM को हटाया। सरकार पहले ही थोड़ा ध्यान दे लेती तो इस घटना से बचा जा सकता था।
आईएएस दीपक सोनी रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, मनरेगा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बलौदाबाजार ज़िले के एसपी सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. अंबिकापुर एसपी आईपीएस विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार जिले की कमान सौंपी गई है. योगेश पटेल को अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles