जांजगीर लोकसभा की पूर्व सांसद की बहु ने माँगा 2 बच्ची के साथ इच्छा मृत्यु, ससुराल पर लगाया नातिन को षड्यंत्र पूर्वक जान से मारने का आरोप

जांजगीर लोकसभा की पूर्व सांसद कमला देवी पाटले की छोटी बहू ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से परेशान होकर अपने दो बेटियों के साथ इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। पुत्र न होने से उनके ससुराल वाले लगातार उन पर और उनके दो बेटियों को प्रताड़ित कर रहे हैं| साथ ही दोनों बच्चियों को जान से मारने की प्रयास लगातार कर रहे हैं| यह सभी आरोप कमला देवी की छोटी बहू मंजूषा पाटले ने लगाए हैं। श्रीमती मंजूषा ने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर और जान के खतरे को देखते हुए रविवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के माध्यम से उन्होंने इच्छा मृत्यु की गुहार प्रशासन से लगाई है।

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ हायर सेकण्डरी के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम जारी


 

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंजूषा ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं वही उनके परेशानी का मुख्य कारण है। परिवार वालों को बेटा ना दे पाने के कारण लगातार उनको परेशान किया जा रहा है| आए दिन परिवार वाले मिलकर मारपीट भी करते रहते हैं उनके खिलाफ कई बार थाने में शिकायत करने की भी कोशिश की गई लेकिन उनकी शिकायत भी नहीं लिखी। जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है| यही वजह है कि वह प्रशासन से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है।

 


इसे भी पढ़े :-CG : बेरहमी से पत्नी की पिटाई, तलाक नहीं देने की बात पर पति भड़का, विडियो वायरल


 

मंजूषा पाटले ने आगे बताया की शादी के बाद दो बेटियों को जन्म दिया है लेकिन ससुराल वाले वंश को आगे बढ़ाने के लिए बेटे की मांग कर रहे थे| ऐसा नहीं होने पर उनकी सास कमला देवी पाटले पूर्व सांसद,  ससुर इंद्र भूषण पाटले पूर्व शिक्षक, पति प्रदीप पाटले जिला पंचायत सदस्य, जेठ अमित पाटले पुलिस निरीक्षक के द्वारा लगातार मारपीट किया जा रहा है| उसे घर से भी निकाल दिया है| इसके बाद वह चाम्पा के कॉलोनी में अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही है इसके बावजूद उनके ससुराल वाले उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं| मंजूषा ने बताया कि उन पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है।

 


इसे भी पढ़े :-पत्नी पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार, मायके जाने से था शराबी पति नाराज़


 

मंजूषा पाटले ने बताया कि जान से मारने का षड्यंत्र करते हुए 6 साल पहले किचन में सिलेंडर को चालू कर छोड़ दिए थे ताकि बहु को आग लगा कर जान से मारने के नियत से घिनौना हरकत किया गया था| वही 2021 में पति प्रदीप पाटले ससुर इंद्रभूषण पाटले ने सास कमला को उसकाते हुए तलवार से मारने प्रयास किया गया था| जिसमे मंजूषा अपने आप बमुश्किल बचा पाई थी और पाटले परिवार अपने मंसूबे पर कामयाब नही हुए| इन सब बातो दरकिनार करते हुए व्यवहार में परिवर्तन होने का इंतजार कर रही मजूषा ने सब कुछ बर्दास्त की अब पुनः मारुति टाउनशिप चांपा स्थित अपने निवास में रह रही थी |  जिस पर बिजली कटवाने सहित रैकी सीसीटीवी को डिस्कनेक्ट करने पुनः अपने पहचान के बदमाश प्रवित्ती के लोगो के माध्यम से करा रहे है| जिससे पूरी तरह सांसद कमला पाटले की बहु मंजूषा अब रसूखदार परिवार से अपनी जान और बच्ची के जान जाने की खतरे की डर से भयभीत है| इस तरह अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई है| साथ ही मंजूषा ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और प्रशासन मदद ना मिलने की स्थित ने इच्छा मृत्यु की मांग की है,अब देखना होगा इसपर किस तरह की कार्यवाही होती है और प्रताड़ित बहु को न्याय मिलने में कितनी देरी होगी।

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


 

 

 


इसे भी पढ़े :-CG : मवेशी चराने जंगल गई किशोरी से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार हुआ आरोपी 


 

 

accused in-laws of conspiring to kill 2 innocent granddaughters agriculture news chhattisgarh Balodabazar violence bhilai news Bilaspur Crimes news BILASPUR NEWS BJP Chhattisgarh chhattisgarh Chhattisgarh Best News Portal Chhattisgarh breaking news Chhattisgarh crime news chhattisgarh crimes Chhattisgarh Crimes News Chhattisgarh daily news Chhattisgarh News Chhattisgarh Politics News Chhattisgarh Tourism Cmo chhattisgarh Congress Chhattisgarh Crimes Crimes News Chhattisgarh Daily News Daughter-in-law of former Janjgir Lok Sabha MP asked for euthanasia with 2 daughters dhamtari news durg news ED ED raid in chhattisgarh Health News Chhattisgarh hindi news INC Chhattisgarh India Crimes News India news JAGDALPUR NEWS janjgir Crimes news JOHAR36GARH johar36garh news Juice kanker news korba news New Raipur News News near me News Updates Pamgarh Police Station Political News Chhattisgarh Raipur news Rajnandgaon news Sports News Chhattisgarh star news इंडिया क्राइम खबर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ क्राइम जांजगीर लोकसभा की पूर्व सांसद की बहु ने माँगा 2 बच्ची के साथ इच्छा मृत्यु न्यूज भारत ससुराल पर लगाया 2 मासूम नातिन को षड्यंत्र पूर्वक जान से मारने का आरोप हिंदी खबर हिंदी समाचार

Join WhatsApp

Join Now