गोठान पर चारो ओर कब्ज़ा, खपरी सरपंच भी पीछे नहीं VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत खपरी में बने गोठान अवैध कब्जाधरियों की भेंट चढ़ गया है, चारों से इसे घेरा जा चूका है | चौकाने वाली बात यह है की इसके हिस्से पर वर्तमान सरपंच सुनिधि अजित चौहान ने भी कब्ज़ा जमाया हुआ है | 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट में गोठान एक महत्वपूर्ण हिस्सा है| जिसके लिए प्रदेशभर के ग्राम पंचायतों में गोठान बनाने के निर्देश दिए गए है, लेकिन पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत खपरी में मामला उल्टा ही दिखाई दे रहा है | यहां बनाए गए गोठान भी अवैध कब्जाधारियों के भेंट चढ़ गए हैं | गोठान के चारों तरफ मकान बना लिया गया है, कुछ तो बड़े-बड़े पक्के मकान हैं तो कुछ में निर्माण कार्य शुरू है |

जब मकान बना रहे लोगों से बात की गई तो पता चला की उसके बगल में बना हुआ अधूरा घर सरपंच का है | बताए जब सरपंच ही ऐसे अवैध निर्माण करना शुरू कर दे तो फिर आम जनता तो ऐसा करेगी ही | गांव के कुछ लोग अवैध निर्माण के विरोध में भी है जो जल्द ही निर्माण कार्य के खिलाफ शासन प्रशासन तक इसकी शिकायत करेंगे |

See also  बिलासपुर-नागपुर और दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत को लेकर होगा बड़ा बदलाव