जांजगीर जिला के पामगढ़ में पत्नी और बच्चे से मिलने ससुराल पहुंचे दमांद की सास-ससुर ने जमकर पिटाई कर दी| जिससे दमांद को काफी चोट आई| इसकी शिकायत दमांद ने थाना में की है| पुलिस ने साँस-ससुर के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है| घटना पामगढ़ थाना के ग्राम पचरी की है|
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ के कई जिलो में हो सकती है बारिश, 15 जून तक मानसून की एंट्री होगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचरी निवासी रविकांत डहरिया पिता कल्याण सिंह उम्र 23 साल ने बताया की वर्ष 2022 मे मेरा प्रेम विवाह गांव के जमुना प्रसाद खूंटे की लड़की रंजना खूंटे से हुआ है। शादी होने के बाद मेरा लड़का पैदा हुआ जिसका उम्र आठ माह है जो कि मेरी पत्नी रंजना जचकी होने के बाद से ही अपनी मायका मे रह रही है। उसके बाद मै पंचायत लेकर मेरी पत्नी को लेने तीन बार उसके घर गया तो उसके पिता जमुना प्रसाद ने मेरी बेटी रंजना नही जायेगी कहकर पंचायत को वापस भेज दिया था।
दिनांक 20/05/2024 को मै अपने पुत्र आशुतोष डहरिया को देखने के लिये अपने ससुराल गया जहां अपने बेटा को देखा तो उसकी तबीयत खराब था इतने मे मेरा ससुर जमुना प्रसाद खूंटे व मेरी सास सुखबाई खूंटे मुझे देखकर कहने लगा कि तुम यहां क्यो आये हो तुमको मेरी बेटी, नाती से कोई मतलब नही है तुम मेरे घर से निकलो कहकर शाम करीब 04.00 बजे ससुराल घर के सामने मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किये है जिससे मेरे बांया आंख के नीचे व पीठ मे चोट लगा है।