Friday, November 22, 2024
spot_img

बिलासपुर में आरक्षक ने थाने के भीतर ही फांसी लगाने की कोशिश की, टीआई पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

बिलासपुर जिला में टीआई की प्रताड़ना से तंग आकर आरक्षक थाने के भीतर ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर आमदा हो गया. स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए आरक्षक को फन्दे में झूलने से पहले ही उतार लिया.

 


इसे भी पढ़े :-महतारी वंदन योजना की चौथी क़िस्त, जाने कब आएगा खाते में पैसा 


 

यह पूरा मामला सीपत थाना का है, जहां पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप गुरुवार को पुलिस चेकिंग के दौरान शराब पीकर चेकिंग में पहुंचा था, जिसके बाद थाना प्रभारी कृष्ण सिदार ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इससे क्षुब्ध होकर आरक्षक ने थाने के अंदर ही गमछा बांधकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

 


इसे भी पढ़े :-जांजगीर में घर के कमरे में मिली लटकते मिली युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस 


 

इस दौरान पास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप को समझाया, और आत्महत्या करने से रोका. मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप शराब के नशे में था, और उसकी हरकत के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच डीएसपी द्वारा की जा रही है.

 


इसे भी पढ़े :-मुलमुला में पहले मेरे खेत की होगी धान कटाई, 2 पक्षों में ठनी, एक की जमकर पिटाई


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles