Friday, November 22, 2024
spot_img

गोडवाना एक्सप्रेस में उपर सीट पर नशे की हालत में जवान ने कर दी पेशाब, नीचे सो रही महिला बच्चे पर आ गिरा, मचा हंगामा

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दुर्ग जा रही गोंडवाना एक्स्प्रेस में उस समय जमकर हंगामा हो गया, जब एक सेना के जवान ने नशे की हालत में सीट पर ही पेशाब कर दिया और वह पेशाब एक सो रही महिला के ऊपर गिर गया। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन मंगलवार को ग्वालियर पहुंचने वाली थी। आरपीएफ ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की तो यात्री ने पीएमओ में अपनी शिकायत दर्ज कराई। छत्तीसगढ़ की रहने वाली महिला अपने बच्चे के साथ बी-9 कोच में सफर कर रही थी।

 


इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा को लेकर अमित जोगी का 1 जुलाई से आमरण अनशन, दोनों पार्टियों पर लगाए समाज को प्रताड़ित करने का आरोप 


 

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की रहने वाली महिला निचली बर्थ पर थी। सिपाही ने ऊपर वाली बर्थ पर पेशाब कर दिया और वह उसके ऊपर टपक गया। महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद उसने रेलवे हेल्पालाइन नंबर 139 पर शिकायत दर्ज कराई। आरपीएफ के कर्मचारियों को मामले की जानकारी दी गई और वे ग्वालियर और झांसी से ट्रेन में चढ़े, लेकिन सेना के जवान के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। उस समय वह नशे में भी था और उसकी पैंट भी गीली थी।

 


इसे भी पढ़े :-CG : धारदार हथियार से पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति ने कमरा बंदकर लगाई फांसी, दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर


 

 

नशे की हालत में था सिपाही

 

वह महिला सेना के सिपाही के खिलाफ कार्रवाई ना होने की वजह से असंतुष्ट नजर आईं। इसके बाद उन्होंने पीएमओ और रेल मंत्री को एक ऑनलाइन शिकायत भेजी। आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने शिकायत पर कार्रवाई की, लेकिन जब वह ट्रेन में पहुंचे तो महिला उस सीट पर नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सिपाही को देखा तो वह नशे में था और सो रहा था। इसके बाद कंप्लेन को झांसी के ट्रांस्फर कर दिया गया था।

 

गोंडवाना एक्सप्रेस में एक महिला ने आरोप लगाया कि हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग तक जा रही ट्रेन में एक सिपाही ने उस पर पेशाब किया। इसके बाद आरपीएफ के द्वारा कार्रवाई ना करने के बाद पीएमओ में शिकायत दर्ज कराई गई।

 


इसे भी पढ़े :-CG : पत्नी की घर में मिली संदिग्ध परिस्थिति में लाश, पति पर हत्या का शक, कुछ साल पहले हुआ था प्रेम विवाह


 

 

जांच के लिए कमेटी गठित

 

इस बाबत रेल मंडल के एक अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद रेलवे के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। महिला पर पेशाब करने के आरोपी को लेकर फिलहाल कमेटी का गठन कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच करने के बाद टीम रेलवे के अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर ही आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

 


इसे भी पढ़े :-शिवरीनारायण में दबंगों ने किया गर्भवती महिला के पेट पर मुक्के से कई वार, 3 साल के बच्चे को नदी में फेंकने की धमकी, पति को किया घायल 


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles