Monday, December 23, 2024
spot_img

पामगढ़ में उधारी का पैसा मांगने गए व्यक्ति को बेल्ट से पिटा, पिता और पति-पत्नी ने दिया घटना को अंजाम

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक ब्यक्ति को अपना दिया हुआ उधार पैसा वापस मांगना महंगा पड़ गया| पति-पत्नी ने उसकी बेल्ट और हाथ-पैर से जमकर मारपीट की| जिससे आहत होकर पीड़ित ने मुलमुला थाना में इसकी शिकायत दर्ज़ कराई है| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है| मामला ग्राम खपरी का है|


इसे भी पढ़े :-बिलासपुर : शादी समारोह में आई बालिका से रेप, गंभीर हालत में भर्ती, 2 आरोपी गिरफ्तार


 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम खपरी टांडपारा निवासी सोहन लाल नायक पिता स्व. सियाराम नायक उम्र 44 साल ने बताया की दिनांक 18.04.2024 के दोहपर 12 बजे के आसपास मेरा चाचा बाबूलाल नायक पिता स्व0 कुंजराम नायक के यहां शादी में खपरी टांडपारा थाना मुलमुला में ग्राम किरारी बकली भाठा थाना मस्तुरी निवासी घनश्याम नायक पिता स्व. महेतरू नायक आया हुआ था| तो मैने 1 वर्ष पूर्व लग रहे दस हजार 10.000 हजार रूपये को मांगा तो मुझे ही उलटा घनश्याम द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा उसके बेटे कान्हा एवं पत्नी अनीता बाई के द्वारा गाली एवं हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा कान्हा के द्वारा बेल्ट से मारपीट किया घनश्याम एवं अनीता हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा घनश्याम जान से मारने की धमकी दे रहा था मारपीट से मेरे हाथ एवं शरीर में चोंट लगा है|

 


इसे भी पढ़े :-CG : IVF सेंटर में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, जिन्दा बताकर घुमाते रहे लाश 


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles