कार्यवाही के इन्तजार में बैठा रोजगार सहायक, पखवाड़े भर बाद भी नहीं हुई मारपीट की FIR, VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के पामगढ़ में रोजगार सहायक अपने और अपनी बहन के साथ हुए मारपीट की कार्यवाही को लेकर पिछले पखवाड़ेभर से इंतज़ार में बैठा है, गांव के लोगों के बीच में हुए मारपीट और गलियों और बहन की बेज्जती से क्षुप्त रोजगार सहायक घर से निकलने में भी कतरा रहा है |  वहीं प्रशासन कार्यवाही के बजाए गेंद को एक-दूसरे की झोली में डाल रहा है | जिसकी वजह से आज तलक सरपंच पर कार्यवाही नहीं हुई है |

आपको बता दें की घटना पामगढ़ ग्राम पंचायत झूलन की है | यहाँ 15 मई की सुबह की है रोजगार सहायक शब्बीर चौहान ने बताया की झूलन के नया तालाब में गहरीकरण कार्य के दौरान मस्टररोल से नाम कटवाने को लेकर सरपंच जगेश्वर कश्यप के साथ विवाद हो गया | जिस पर उन्होंने बताया की नाम नहीं है तो वह आ जायेगा |  किन्तु वे बात सुनने को तैयार नहीं थे, और गली-गलौच करना शुरू कर दिया | साथ ही मस्टररोल को फाड़ दिया | जिसे मना करने पर सरपंच, उसके पुत्र और गांव के कुछ लोग मारपीट करना शुरू कर दिया |  इतना ही नही मनरेगा में काम कर रही शब्बिर की बहन के बाल को पकड़कर उससे भी मारपीट की गई |  गांववालों की मदद से उसे छुड़ाया गया और वहां से उसे अन्य जगह ले जाया गया |  इसकी शिकायत उन्होंने उसी दिन अजाक और पामगढ़ थाना में की थी |  इस बात की जानकारी रोजगार संघ को होने पर उन्होंने SDM पामगढ़ और जनपद पंचायत CEO के पास भी की थी|  पखवाड़े भर बीत जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है |

15 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई है, पामगढ़ पुलिस थाना में कुछ दस्तावेज मांगे थे, उन्हें उपलब्ध कराया गया है |  इसके बाद भी कार्यवाही नहीं हुई है | मैंने हार नहीं मानी है, यहाँ कार्यवाही नहीं होने पर उच्च अधिकारियों तक शिकायत करेंगे |

See also  कवर्धा में डेढ़ माह की बेटी को कुएं में फेंका, पति-पत्नी गिरफ्तार 

पीड़ित रोजगार सहायक
शब्बीर चौहान

कामकाज और निजी कार्यों की ब्यस्त होने की वजह से दुबारा संज्ञान नहीं लिया जा सका है | हम जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही को लेकर अधिकारीयों से बात करेंगे |

रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष
श्रीकांत साहू

जांच पूरी हो चुकी है, जिसमे मारपीट की घटना हुई है | पुलिस इस पर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी|  हमने मारपीट के घटना की जाँच कर जनपद पंचायत CEO को सौंपी है| उनका जवाब आते ही हम FIR की कार्यवाही करेंगे|

थाना प्रभारी पामगढ़
रौशनलाल तोंडे

ये मामला मारपीट का है इसमें हम क्या कर सकते हैं , इसमें पामगढ़ थाना कार्यवाही करें या फिर SDM करें |

जनपद पंचायत पामगढ़ सीईओ
लक्ष्मीनारायण कौशिक

ये मामला मारपीट का है इसमें पुलिस कार्यवाही करेंगी, मारपीट के मामले में हम कुछ नहीं कर सकते |  इसकी जानकारी जनपद पंचायत सीईओ को थाना में दी जानी चाहिए |  मैं जनपद पंचायत सीईओ और थाना प्रभारी दोनों को कार्यवाही के लिए बोल देता हु |

See also  स्वछता के लिए जागरूक कर मनाया समर्पण स्कूल में बाल दिवस

SDM पामगढ़
अनुपम तिवारी