CG : नाक में जोंक ने बनाया घर, सर्दी समझकर 5 दिनों तक झिकता रहा बुजुर्ग, भारी मशक्कत के बाद मिली सफलता 

0
38

जशपुर जिले के बगीचा में एक बुजुर्ग के नाक में 5 दिनों से जोंक घुस जाने से जान आफत में आ गई थी। जिसे बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर बुजुर्ग की जान बचाई है।

 


इसे भी पढ़े :-माँ ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर बेदर्दी से की हत्या, स्वयं आत्महत्या करने की थी ताक में 


 

यह पूरा मामला ग्राम महनई का है जहां जयमन यादव उम्र लगभग 58 साल आज से 5 दिन पहले अपने खेतों में काम करने गया था, जिस दौरान उसके नाक में एक जोंक घुस गया, बुजुर्ग को लगा जैसे उसे सर्दी हो गया है, और खतरे से अनजान छींकता रहा, और इस दौरान सर्दी की मेडिसिन भी ली, पर कारण कुछ और था, जब नाक में जोंक खून चूसता तो सरसराहट सी महसूस होती, मगर खतरे से अनजान बुजुर्ग उसे जुकाम होना समझता रहा।

 


इसे भी पढ़े :-CG : स्कूल के कमरे में फंदे पर लटकी हुई मिली युवक-युवती की लाश, हत्या का संदेह


 

रात में जब उसे एहसास हुआ कि सरसराहट के साथ दर्द भी हो रहा है, और ऊपर नीचे कोई चीज हो रही है, तो परिवार वालो ने टोर्च से देखा, तो नाक के ऊपरी हिस्से में जोंक चिपका देख सभी के होश उड़ गए, घर मे तमाम कोशिशों के बाद भी जब जोंक नही निकाला जा सका, तो बुजुर्ग जयमन यादव को बगीचा अस्प्ताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बाद जोंक को बुजुर्ग की नाक से निकाला, तब जाकर बुज़ुर्ग और उसके परिवार ने राहत की सांस ली। इस जोंक निकालने में डॉ जयवंत तिर्की, ड्रेसर भरत सिंह, सूरज यादव एवं दिनेश्वर पैंकरा शामिल रहे, जिनके कोशिशों के बाद बुजुर्ग की जान बच गयी।

 


इसे भी पढ़े :-CG : दारू पीने बुलाया फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, सिर को पत्थर से कुचला, 8-9 लोगों ने दिया घटना को अंजाम