रायगढ़ जिला में शादी के महज 10 महीने में ही एक नवविवाहिता को न जाने क्या हुआ कि उसने बंद कमरे में साड़ी से फांसी लगाते हुए असमय दुनिया को अलविदा कह दिया। यही नहीं, खुदकुशी के पहले महिला ने हाथ में यह भी लिखा कि मैं ससुराल के लायक नहीं। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
इसे भी पढे :-जांजगीर लोकसभा में 18 प्रत्याशी मैदान में, सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का किया गया आबंटन, देखें सूची
मामले की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक हेमन्त कश्यप ने बताया कि खरसिया के समीप ग्राम छोटे देवगांव निवासी जयप्रकाश पटेल की शादी बीते जून 2023 में रानीसागर की लक्ष्मी (21) के संग हुई थी। जयप्रकाश ट्रैक्टर और जेसीबी चलाता था। बीते रविवार जयप्रकाश अपनी पत्नी और मां को घर मे छोड़ 3 भाईयों और पिता के साथ गांव के ही एक वैवाहिक कार्यक्रम में गया था।
इसे भी पढे :-CG : नाबालिग प्रेमिका से बनाता रहा संबंध, हुई गर्भवती तो उतार दिया मौत के घाट, महीनेभर बाद गिरफ्त में आया प्रेमी
देर रात लगभग 12 बजे लक्ष्मी की सास उसके कमरे गई तो दरवाजे को भीतर से बंद पाया। काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने जब खिडक़ी से झांका तो भीतर का नजारा देख होश फाख्ते हो गए। दरअसल, कमरे के छज्जे में बंधे साड़ी के फंदे पर लक्ष्मी झूल रही थी। इस बीच परिवार के सदस्यों के आने पर दरवाजा तोड़ते हुए जब लक्ष्मी को नजदीकी खरसिया के सिविल अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढे :-CG : OYO तो बंद करा दिए गार्डन को तो छोड़ दीजिए, प्रेमी-प्रेमिकाओं की गुहार, विधायक पहुंचे थे छापा मारने
पुलिस ने जब शव का जायजा लिया तो हाथ में कुछ लिखा पाया गया। वर्दीधारियों ने गौर से देखा तो उसमें लिखा था कि मैं इस परिवार के लायक नहीं हूं। मेरे मरने का दोष किसी को नहीं दिया जाए। बहरहाल, खरसिया पोस्टमार्टम के बाद नवविवाहिता के मृतदेह को अंतिम संस्कार के लिए पटेल परिवार को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।