जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पेंड्री का यह मामला है जहां सीसी रोड निर्माण के लिए उपयोग में लाया गया मटेरियल का निजी उपयोग किया जा रहा था जब इसका मोहल्ले वासी ने विरोध किया तो उल्टे ठेकेदार व सरपंच प्रतिनिधि उस पर भड़क गए। बनाए वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है की वे विरोध करने वालों को क्या कहा रहे हैं | इस कार्य का नतीजा यह निकला की रात में हुई हल्की बारिश से रोड पूरी तरह खराब हो गया जगह-जगह गड्ढे पड़ गए।
इसे भी पढ़े :-CG : बेरहमी से पत्नी की पिटाई, तलाक नहीं देने की बात पर पति भड़का, विडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पेंड्री के वार्ड नंबर 8 में 5 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा था| यह सीसी रोड 21 जून को पप्पू जोशी के घर से बहुरन के घर तक बनाया जा रहा था। इसमें उपयोग होने वाले कंक्रीट का उपयोग खुले आम निजी घर के नाली बनाने में किया जा रहा था| जब की रोड के मटेरियल में रेत की मात्रा अधिक मिलाई जा रही थी। जब इसका मोहल्लेवासियों ने विरोध किया तो वे लोग भड़क गए| गांव के युवक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे तब वे लोग मोबाइल छिनने की भी कोशिश किया। वे लोग कैमरे के सामने साफ-साफ मटेरियल का निजी उपयोग करने की बात स्वीकार कर रहे थे |
इसे भी पढ़े :-जांजगीर लोकसभा की पूर्व सांसद की बहु ने माँगा 2 बच्ची के साथ इच्छा मृत्यु, ससुराल पर लगाया नातिन को षड्यंत्र पूर्वक जान से मारने का आरोप
इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा में 12 करोड़ रुपए की हुई क्षति, 240 निजी व शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त, बीमा कंपनियों से दिलवाया जा रहा राशि