जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ में बेवड़े किसी भी हद तक गुजर जा रहे हैं, पीने से पहले वह यह भी नहीं देखते हैं कि वह जगह कौन सी है, हद तो तब हो जाती है जब अपने खाने पीने की चीजों को मौके पर ही फैला कर चले जाते हैं।
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में गरजे चन्द्रशेखर आज़ाद, किनको बचाने के लिए फाइलों में आग लगाई गई, ये राजनीतिक षड्यंत्र हैं, सब दिख रहा है
ऐसा ही एक मामला पामगढ़ के सावित्रीबाई फुले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला, यहां बने सीसी रोड में बेवड़ो ने महफिल जमाई थी, इसके बाद अपना पूरा कूड़ा करकट मौके पर ही छोड़कर चले गए। आलम यह है की बारिश होने के बाद सभी चीज इधर-उधर फैल गई और बदबू देने लगी। यहीं पर से बच्चे चलकर स्कूल की ओर जाते हैं। जिन्हें भारी बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। पामगढ़ में अब कन्या शाला जैसी जगह भी सुरक्षित नहीं रही, बेवड़े अब इन जगहों पर भी अपना डेरा जमाने लगे हैं। जबकि इन बेवड़ो के भी बहन या रिश्तेदार इस स्कूल में पढ़ते होंगे।
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में सड़क दुर्घटना, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, एक युवक और बच्ची घायल
जिस जगह पर इन्होंने गंदगी फैलाई है वह स्कूल जाने का मुख्य मार्ग है, खाने पीने की चीज डिस्पोजल शराब की सीसी के लेवल सिगरेट माचिस जैसे तमाम मादक वस्तुएं पड़ी हुई थी। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। स्कूलों में बच्चों को इन्हीं चीजों से दूर रहने की सलाह दी जाती है, और बताया जाता है कि इनका सेवन करना कितना हानिकारक हो सकता है, लेकिन जब यह बच्चे स्कूल प्रवेश करने से पहले ही इन्हीं सब का दर्शन करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़े :-CG : नो योर आर्मी कार्यक्रम का 5 और 6 अक्टूबर को रायपुर में, बच्चों को दी जाएगी आर्मी की जानकारी
प्रशासन को चाहिए कि कम से कम स्कूल, स्टेडियम जैसी जगह पर, जहां बच्चों का आना-जाना लगा रहता है इन जगहों पर सख्त नज़र रखें, ताकि बच्चों पर इनका असर ना पड़े।
इसे भी पढ़े :-CG : यूनिसेफ के सहयोग से स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में विकास कार्यों को मिलेगी गति
इसे भी पढ़े :-10वीं क्लास पास करने के बाद भारतीय नौसेना में हो सकते हैं शामिल, जाने क्या-क्या करना होगा