जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में काम के बदले रिश्वत लेते ACB बिलासपुर की टीम एक पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| पटवारी नक्शा कटवाने के नाम पर किसान से 3500 रुपए लिया था| जिसे मौके पर ही ACB की टीम ने गिरफ्तार कर लिया| पटवारी को जिला न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर भेज दिया है| मामला पामगढ़ ब्लाक के ग्राम पनगांव का मामला है|
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में 300 रुपए रिश्वत लेते पटवारी आया कैमरा में, दिए जाँच के निर्देश
एसीबी इंस्पेक्टर केशव आदित्य ने बताया की प्रार्थी संजय कुमार खुटे ने जमीन खरीदा था| रजिस्ट्री के लिए नक्शा काटने के नाम पर पटवारी द्वारा रिश्वत के रूप में 4 हजार रु मांगागया था, मगर संजय नही देना चाहता था| इसलिए उसने बिलासपुर कार्यालय में आकर इसकी शिकायत दर्ज कराया था, शुक्रवार को टीम ने केमिकल रहीत पैसा संजय कुमार को दिया गया | जिसे वह पटवारी को दिया | जैसे ही पटवारी ने पैसे अपने हाथ में लिए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया | टीम उसे पकड़कर जांजगीर ले कर पहुंची | जहाँ जिला न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है,
इसे भी पढ़े :-मकान में कब्ज़ा करने लड़की का ड्रामा, मकान मालिक पर किया हमला, विडियो वायरल
आपको बता दें की कुछ दिनों पहले ही इसी तरह पामगढ़ के खरौद पटवारी का भी पैसे लेते विडियो वायरल हुआ था| आप इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की पामगढ़ में भ्रष्टाचार की हद तक है|
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच लव ट्रायंगल, हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद थाना में पत्नी ने खाया ज़हर, मचा हडकंप