Friday, November 22, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ में आईपीएल की तर्ज पर होगा प्रीमियर लीग, 7 जून से, हर दिन 2 मैच 

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी प्रीमियम लीग की शुरुआत होने जा रही है जो 7 जून से 16 जून तक खेला जाएगा। इस 9 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रीमियम लीग के ब्रांड एंबेसडर विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी सुरेश रैना होंगे जो समय समय पर खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देंगे। इस लीग में पूरे छत्तीसगढ़ से 120 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें 6 टीमों में बांटा गया है। यह लीग रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा जहां पर रोजाना 2 मैच खेले जायेंगे। पहला मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा तथा दूसरा उसके बाद। यह सभी मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स चैनल में किया जायेगा।

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में बिजली हुआ महंगा, बिल में हुई 8.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी


 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुमति से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन शहीद वीरनारायण इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में किया जा रहा है इसमें छत्तीसगढ़ के सभी उदयीमान क्रिकेट खिलाड़ियों को 6 टीमों में विभक्त करके उनका आपस में मैच कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य भविष्य में अच्छे क्रिकेटरों की पहचान करके उनको एक उज्जवल भविष्य का अवसर प्रदान करना है। मगरपारा रोड में स्थित होटल सिल्वर ओक में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बुल बिलासपुर टीम के कप्तान शशांक सिंह, स्टेट क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी,जिला क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विनटेश अग्रवाल,टीम के कोच बसंत मोहंती ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट चयनित खिलाड़ियों को मिलाकर यह आयोजन किया जा रहा है।

बिलासपुर में बुल्स क्रिकेट टीम है जिसके कप्तान शंशाक सिंह है जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अभी वर्तमान 2024 के आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। तथा दूसरा टीम रायपुर रिहोन्स है जिसके कप्तान अमनदीप खरे जिन्होंने अंदर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में वे रणजी ट्रॉफी छत्तीसगढ़ के कप्तान भी है। तीसरी टीम रायगढ़ लायन है जिसके कप्तान शुभम अग्रवाल है इन्होंने भी आईपीएल खेला है।

 


इसे भी पढ़े :-CG : झोलाछाप डॉक्टर ने लगा दी गलत इंजेक्शन, महिला के गर्भ बच्चे की मौत 


 

चौथी टीम राजनांदगांव पैंथर है जिसके कप्तान अजय मंडल हैं जो अभी वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग के भी सदस्य हैं। पांचवी टीम सरगुजा टाइगर है। जिसके कप्तान आशुतोष सिंह हैं। और छठवीं टीम बस्तर बायसन है जिसके कप्तान शशांक चंद्राकर हैं। इस प्रकार यह सभी टीमें 7 जून से 16 जून तक रायपुर मे शहीद वीर नारायण क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रदर्शन करेगी। इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स चैनल में किया जाएगा।

 


इसे भी पढ़े :-CG : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौके पर ही मौत


 

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में विजेता टीम को 15 लाख रुपए एवं उपविजेता टीम को 11 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसमे दर्शको को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं ताकि इसे भारत की बेहतरीन क्रिकेट प्रीमियर लीग बनाया जा सके। अभी वर्तमान में भारत में तमिलनाडु प्रीमियर लीग कर्नाटक प्रीमियर लीग काफी प्रसिद्ध है। भविष्य में उम्मीद की जा रही है कि छत्तीसगढ़ की प्रीमियर लीग का भी पूरे भारत में नाम होगा और इसके लिए स्टेट क्रिकेट संघ भरपूर प्रयास कर रहा है।

 


इसे भी पढ़े :-जांजगीर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, जाँच में जुटी पुलिस


 

इसका उद्घाटन मैच बिलासपुर बुल्स एवं रायपुर के मध्य खेला जाएगा। इसमें बिलासपुर के अंडर 16 एवं 19 खिलाड़ियों को मैच दिखाने के लिए जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के द्वारा रायपुर लाने के जाने के लिए ए.सी. बस, भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है ताकि छोटे-छोटे बच्चे उक्त मैच को देखकर शिक्षा ग्रहण कर सके|

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles