छत्तीसगढ़ हायर सेकण्डरी के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम जारी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष-2024 के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल Chhattisgarh Secondary Education Board के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुनर्गणना के कुल एक हजार 84 आवेदन एवं पुनर्मूल्यांकन के कुल 9 हजार 876 आवेदन इस प्रकार कुल 10 हजार 960 आवेदन प्राप्त हुए थे।

 

यह क्लीक करें –

https://vidia.cgbse.nic.in/result/24hrrt.aspx

See also  पामगढ़ में विवाहिता के हत्यारे पति, ससुर और सास को आजीवन कारावास, टांगी से मारने के बाद जलाया था शव को