पामगढ़ में सड़क दुर्घटना, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, एक युवक और बच्ची घायल

जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर अनियंत्रित होकर एक बाइक घर के दीवार से जा टकराई, जिससे दो लोगों के मौके पर ही मौत हो गई। वही एक युवक और एक 4 साल की बच्ची घायल हो गई। जिन्हें पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की गांव धरदेई की है।

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी के बाद किया गिरफ्तार, एक आरोपी पहले ही हो चूका है अरेस्ट 


 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुमित बलौदाबाज़ार जिला के कसडोल का रहने वाला है| उसका ससुराल पामगढ़ के ग्राम लगरा में है|  जहाँ वह अपने एक मित्र के साथ उसके बाइक से आया हुआ था | वह मगलवार की दोपहर 1:30 कसडोल जाने के लिए निकले थे| बाइक में सुमित के अलावा उसका मित्र, साला रामा शंकर विश्वकर्मा और 4 साल की बेटी संध्या बैठी थी|

See also  मुख्यमंत्री साय ने गजानन माधव मुक्तिबोध की जयंती पर उन्हें किया नमन

 


इसे भी पढ़े :-मारुति सुजुकी गुजरात के लिए 1 हजार पदों पर भर्ती, आईटीआई भिलाई में 4 को


 

वे धरदेई पहुंचे थे की मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे घर के दिवार से जा टकराई, घटना के बाद सुमित के दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित ने रास्ते में दम तोड़ दिया, उसके साले के पैर में चोट आई है, जबकि बच्ची के सिर में चोट आई है| सभी का इलाज़ पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है| दुसरे मृतक की पहचान फ़िलहाल नहीं हो पाई है| कसडोल से परिजन आने के बाद ही उसकी पहचान हो पाएगी|

 


इसे भी पढ़े :-बुलेट से कार को मारी ठोकर, विरोध करने पर कार मालिक की घर के सामने की दोस्तों संग मारपीट, थाना का हुआ घेराव


 

सप्ताह भर पहले मृतक सुमित का ससुर बिहारी विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ कसडोल गया हुआ था| जहाँ वापसी के दौरान 4 साल की नतनीन संध्या अपने नाना-नानी के साथ आ गई| जिसे लेने के लिए मृतक सुमित अपने दोस्त के साथ ससुराल लगरा आया हुआ था| खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची थी| पूरी जानकारी पुलिस आने के बाद हो पाएगी| पूरी जानकारी के लिए हमारे न्यूज़ पर बने रहे|

See also  छत्तीसगढ़-बालोद में साइकिल अनियंत्रित होने से नहर में गिरा किसान, तलाश में जुटी पुलिस

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


 

 


इसे भी पढ़े :-मस्तुरी में 24 दिन की बेटी रहस्यमय तरीके से गायब, रात में सो रही थी माँ के साथ, मचा हडकंप