Saturday, December 14, 2024
spot_img

सो रहे पति को टांगी से काटा, प्रेम विवाह के पत्नी पर करने लगा था शक

सूरजपुर जिला में पति को टांगी से मारकर हत्या करने वाली पत्नी को झिलमिल पुलिस ने चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पत्नी ने बताया, पति उसके ऊपर शक करता था. रोज लड़ाई झगड़े से तंग आकर इस वारदात को अंजाम दिया हूं. यह घटना डालाबहरा गांव की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी व नवीनीकरण पूर्ण करने 30 जून तक का समय, बैठक में लिया निर्णय


 

दरअसल आज सुबह मृतक विवेक कुमार के पिता ने झिलमिली थाने में सूचना दी कि उसके बेटे की हत्या हो गई है और बहू घर से गायब है. तत्काल झिलमिल पुलिस डालाबहरा गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी. आरोपी की तलाश के लिए थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम बनाई. टीम को कोरिया जिला के बैकुंठपुर के पास मृतक की पत्नी मिली, जिसे थाने लाने के बाद पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया.

 


इसे भी पढ़े :-CG : घर में अकेली पाकर रिश्तेदार ने ही लूट ली महिला की आस्मत, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार


 

आरोपी पत्नी ने बताया कि हम दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दिसंबर में दोनों की शादी हुई पर वह मुझ पर शक करता था. हमेशा इस बात को लेकर लड़ाई होती थी. कल रात भी इसी बात को लेकर हम दोनों के बीच दो बजे तक विवाद होता रहा. उसके बाद जब वह सो गया तो टांगे से उसके गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी और वहां से चली गई.

 


इसे भी पढ़े :-जांजगीर : सड़क किनारे किनारे पिकअप खड़ीकर सो रहे चालक और हेल्फर से लूट, मारपीट कर लुटे 1.10 लाख, 6-7 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles