जगदलपुर के संजय बाजार में तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक की बेदम पिटाई कर दी। उस पर पहले लात-घूंसे चलाए, फिर लाठी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। पिटाई करने के बाद युवकों ने एक सड़क पर एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
इसे भी पढ़े :-बलौदा बाज़ार हिंसा, भीम आर्मी जांजगीर के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, अब तक हो चुकी है 156 गिरफ्तारियां
जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम संजय बाजार के पास तीन युवकों ने पहले एक युवक को घेर लिया था। इसके बाद उसे धमकाने लगे, फिर हाथापाई पर उतर आए। इनके बीच विवाद की क्या वजह थी अभी यह स्पष्ट नहीं है। करीब 10 से 15 मिनट तक इनके बीच बवाल चलता रहा।
इसे भी पढ़े :-CG : कभी भूख से मौत पर पहुंचे थे पीएम, लेकीन आज भी नहीं सुधरी तस्वीर, मिड डे मील में मिल रहा जानवरों जैसा भोजन
कुछ देर पिटाई करने के बाद युवक को भारी पड़ता देख तीनों आरोपी फरार हो गए। जिस युवक को मारा गया उसके सिर समेत शरीर के अन्य जगह गंभीर चोटें आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि पीटने वाले और मार खाने वाला युवक सभी जगदलपुर Jagdalpur के ही रहने वाले हैं। फिलहाल उनके नाम अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। संजय बाजार में जिस जगह पर उनके बीच विवाद हुआ
इसे भी पढ़े :-CG : संदिग्ध परिस्थितियों मे गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही क आरोप
वहां मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वहीं युवक की पिटाई करने वाले तीनों युवक कुछ दूरी पर जाकर मंडी के पास एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। सड़क के बीच बाइक धू-धू कर जलने लगी। उस समय उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने जलती बाइक का वीडियो बना लिया। सभी आरोपी पुलिस Police गिरफ्त से बाहर हैं।
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में अपनी जमीन पर निर्माण करने पहुंचा मालिक, तब पता उसकी जमीन किसने बेच दी है, मामला दर्ज़