छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अगले 3 दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। weather department मौसम विभाग ने आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ और कोरबा जिले के लिए हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है।

 


इसे भी पढ़े :-मारुति सुजुकी गुजरात के लिए 1 हजार पदों पर भर्ती, आईटीआई भिलाई में 4 को


वहीं, अगले 3 दिनों में रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के 3 जिलों बलौदा बाजार, बीजापुर और सुकमा में औसत से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। 14 जिलों में सामान्य बारिश और बाकी जिलों में औसत से कम बारिश हुई है।

 


इसे भी पढ़े :-बुलेट से कार को मारी ठोकर, विरोध करने पर कार मालिक की घर के सामने की दोस्तों संग मारपीट, थाना का हुआ घेराव


सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोरबा में 114 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। वहीं, बिलासपुर (मस्तूरी) में 80.4, बलरामपुर (राजपुर) में 70, मुंगेली (लोरमी) में 68.5, बस्तर (भानपुरा) में 67.6 मिलीमीटर, सुकमा (दोरनापाल) में 48.2 और पेंड्रा में 40.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

See also  छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा आसान: मुख्यमंत्री का ऋण ब्याज अनुदान बन रहा छात्रों का सहारा

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी के बाद किया गिरफ्तार, एक आरोपी पहले ही हो चूका है अरेस्ट 


 


इसे भी पढ़े :-CG : पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ बदमाश, नाली से ढूंढकर निकाला आरोपी को, देखें विडियो