Friday, November 22, 2024
spot_img

CG : दहेज़ नहीं दिया तो नाबालिक भगा लाया पति, 9 महीने के बच्चे को लेकर थाना पहुंची पत्नी 

गरियाबंद जिला में 9 माह के दूध मूहे बच्चे को लेकर एक मां थाने पहुंची. वहां पीड़िता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए.  उसका आरोप था था कि दहेज की मांग पुरी नहीं किया  तो उसके पति ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को भगा कर घर ले आया है. उन्होंने पुलिस से पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आवेदन दिया.


इसे भी पढ़े :-महतारी वंदन योजना, जिन महिलओं ने नहीं भरा आवेदन उनके लिए एक और मौका, जाने कैसे करें आवेदन


 

अमलीपदर थाना क्षेत्र के धुरुवापथरा में रहने वाली 23 वर्षीय गंगा ध्रुव ने अपने पति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर सोमवार को थाने में लिखित शिकायत दिया है. पीड़िता अपने 9 माह की बेटी को लेकर सुबह थाने पहुंची थी. थाने में दिए लिखित शिकायत में बताया है की उसका पति लखीधर 15 दिन पहले ही घर में एक नाबालिग को भगा कर लाया है और घर बसाने जा रहा है. पीड़िता ने लिखा है कि फरवरी 2022 में समाजिक रीति रिवाज से उसका विवाह हुआ था. साल भर बाद पति दहेज की मांग करता रहा,धमकी भी देता था की मांग पुरी नहीं करने पर दूसरी पत्नी ले आयेगा.

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ एनएमडीसी लिमिटेड में निकली 193 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 26 अप्रैल


 

पीड़िता का दावा है कि उसके इस कृत्य में पति के माता-पिता का भी हाथ है,बेटे की गलती को रोकने के बजाए दूसरी पत्नी जो नाबालिग है उसके मसले का समाजिक निराकरण कराने 13 अप्रैल को बैठक किया. पीड़िता ने बताया की समाज के जागरूक प्रतिनिधियों ने मामला विधि सम्मत नहीं होने के कारण मेरे रहते दूसरी पत्नी वो भी नाबालिग से घर बसाने की सोच रखने वाले की कोई बात नहीं सुनी.

 


इसे भी पढ़े :-CG : शादी का झांसा देकर 12 साल की लड़की का करता रहा रेप, आरोपी गिरफ्तार 


 

समाज के इसी निर्णय के बाद पीड़िता को हिम्मत मिली और उसने 14 अप्रैल को नाबालिग विवाह रोकने बनी टीम को कॉल कर घटना की जानकारी दी, फिर आज थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है. अमलीपदर थाना प्रभारी जयसिंह ध्रुवे ने कहा कि मामला घरेलू व पारिवारिक भी है, ऐसे में आज सखी सेंटर के जिम्मेदार की मौजूदगी में बयान दर्ज कराया जाएगा.इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.

 


इसे भी पढ़े :-सतरेंगा के डुबान क्षेत्र में मिली युवती की लाश, हत्या का संदेह


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles