जांजगीर जिला के पामगढ़ में बकरी चरा रही महिला पर दो पुलिसकर्मियों ने शराब बेचने का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट की यही नहीं उसे बचाने के लिए आई महिलाओं के साथ भी दोनों ने मारपीट की| घटना से गुस्सा है लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है| मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है | घटना थाना शिवरीनारायण के ग्राम देवरी की है।
इसे भी पढ़े :-CG : दहेज़ नहीं दिया तो नाबालिक भगा लाया पति, 9 महीने के बच्चे को लेकर थाना पहुंची पत्नी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़िता मीराबाई ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ शनिवार की दोपहर ग्राम के कर्रा कोंदी नाले के पास बकरी चरा रही थी| उसी समय बाइक में सवार दो पुलिस कुर्मी श्रीकांत सिंह और तारकेश पांडे वहां पहुंचे। उन्होंने महिला पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ जातिसूचक गाली भी दी गई। साथ ही उसे गाड़ी में बैठ कर थाना ले जाने की बात कही। इसका विरोध करने पर दोनों ने लात घुसे और डंडे से उसकी पिटाई कर दी| दोनों महिला से पैसे की भी मांग करने लगे | नहीं है कहने पर मारपीट की | आवाज लगाने पर उसके अन्य साथी राधाबाई और संतोषी बाई मौके पर पहुंचे। अपने साथी के साथ मारपीट होते देख राधाबाई ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया| जिसे देखकर श्रीकांत सिंह और तारकेश पांडे हरकत में आ गए और उन्होंने उसे महिला से मोबाइल छीना और वहां से चलते बने। जाते-जाते उन्होंने थाना आने पर जेल में डालने की धमकी देते हुए चले गए।
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ एनएमडीसी लिमिटेड में निकली 193 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 26 अप्रैल
पुलिस की इस हरकत से भयभीत महिलाएं घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी इसके बाद सभी आक्रोशित हो गए मंगलवार को वह पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचे और तत्काल दोनों आरक्षकों पर कार्यवाही की मांग करने लगे।जिस पर दोनों आरक्षकों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया|
इसे भी पढ़े :-विश्व रत्न डॉ अंबेडकर की जयंती पर निलामय हुआ पामगढ़, शोभायात्रा में देर शाम तक सड़को पर थिरके रहे युवा
इसे भी पढ़े :-CG : युवा व्यापारी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार, दुकान के सामने ही हुआ ढेर, मचा हडकंप