Friday, November 22, 2024
spot_img

जांजगीर : नहाने गया युवक हसदेव नदी में डूबा, 52 घंटे बाद मिली लाश

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम महुदा से होकर गुजरी हसदेव नदी में शनिवार की दोपहर में नहाने के दौरान युवक अश्रय कंवर की हसदेव नदी के तेज बहाव में पानी के अंदर डूब गया है। जिसे 52 घंटे बाद युवक के शव को बिलासपुर के SDRF की टीम ने बाहर निकला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना चाम्पा थाना क्षेत्र की है।

 


इसे भी पढ़े :-रायपुर एयरपोर्ट में कार्यरत युवती से प्यार के बाद रेप, दूसरी से करने जा रहा शादी


 

मिली जानकारी अनुसार, युवक अश्रय कंवर 29 वर्ष निवासी भवरमाल रोहदा का रहने वाला है। वह चांपा के पीआईएल कंपनी में ठेकेदार अनमोल यादव के अंदर में काम करता है। वह शनिवार की दोपहर करीबन 2 से 2.30 बजे के बीच महुदा गांव से होकर गुजरी हसदेव नदी में नहाने गया हुआ था युवक अश्रय कंवर को पानी में डूबता देख धनवार डेरा के लोगो ने बचाने की कोशिश की मगर वह हसदेव नदी के तेज बहाव से पानी के अंदर चला गया।

 


इसे भी पढ़े :-CG : डैम में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम


 

घटना की जानकारी चांपा पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस टीम और जांजगीर के गोताखोर की टीम और बिलासपुर के SDRF की टीम खोज बीन कर रही थी वही सोमवार की शाम करीबन 6 बजे युवक के शव को बाहर निकाला गया है। देर शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी में रखा गया था। आज मंगलवार को मृतक अश्रय कंवर के शव का पंचनामा कार्यवाही की गई। शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।

 


इसे भी पढ़े :-CG : पत्नी की साड़ी एवं तकिया से मुंह व नाक दबाकर हत्या, गुमराह करने लटकाया फांसी पर 


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles