छत्तीसगढ़-रायगढ़ में लव मैरिज के तीन महीने बाद प्रेग्नेंट हुई किशोरी, इलाज के दौरान मौत

रायगढ़.

रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 17 साल की नाबालिग किशोरी से चंदन कुर्रे (22) ने प्रेम विवाह किया था। शादी के तीन माह बाद किशोरी गर्भवती हो गई। सात-आठ महीने की प्रेग्नेट होने पर उसके हाथ-पैर में सूजन आ गई। उसकी तबीयत सही नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि दो जुलाई को उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

यहां पांच दिनों तक इलाज के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं आया। इलाज के दौरान छह जुलाई को किशोरी और उसके गर्भ में पल रहे आठ माह के शिशु की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच की और पति चंदन कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि चंदन कुर्रे ने समय से पहले ही किशोरी से शादी कर ली थी। वह गर्भवती हो गई और इस वजह से उसकी मौत हो गई।

Join WhatsApp

Join Now