छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी मतदाताओं की सूची ऑनलाइन जारी कर दी है। राज्य के ऐसे इच्छुक नागरिक जो आने वाले चुनाव में अपना वोट देना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट (CG Voter List) में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए, अन्यथा वह मतदान करने से वंचित रह जायेंगें। आपका नाम वोटर लिस्ट में है, या नहीं इसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते है। वोटर लिस्ट चेक करने के लिए अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर या कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से सीईओ छत्तीसगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in पर विजिट करके छत्तीसगढ़ मतदाता सूची 2023 में अपना नाम देख सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे – छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट क्या है, इसके लाभ, उद्देश्य, CG Voter List Pdf With Photo Download, छत्तीसगढ़ नई मतदाता सूची, फोटोयुक्त ग्राम पंचायत मतदाता सूची पीडीएफ PDF, CG मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें आदि। प्रिय मित्रों यदि आप Chhattisgarh Voter List से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
CG मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए राज्य सरकार ने एक ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च की है। मतदान करने के लिए राज्य के नागरिकों का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। किसी भी चुनाव से पहले राज्य के निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची अपडेट किया जाता है। इस सूची में बहुत से नए लोगों का नाम जोड़ा जाता है एवं बहुत से लोगों का नाम हटाया जाता है। जिसके बाद एक नई मतदाता सूची जारी की जाती है। यदि इस मतदाता सूची में आपका नाम मौजूद रहता है तो आप आगामी चुनाव में मतदान कर सकते हैं।
आपका नाम इस मतदाता सूची (CG Voter List) में नहीं होने की स्थिति में आप वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। जिसके बाद आपका नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से सीईओ छत्तीसगढ़ के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट 2023 में अपना नाम देख सकते हैं। साथ ही आप छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Chhattisgarh Voter List के लाभ एवं विशेषताएं
- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा CG मतदाता सूची ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दी गई है।
- आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए राज्य के नागरिकों का नाम वोटर लिस्ट में होना आवश्यक है तभी वह मतदान करने के योग्य होंगे।
- राज्य के उन सभी नागरिकों का नाम छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट में शामिल होगा, जिन्होंने वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया होगा।
- जिन नागरिकों की उम्र 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक है वह सभी मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आपने मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है, तो आपको CG Voter List में अपना नाम चेक करना होगा।
- छत्तीसगढ़ मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए अब आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
- आप घर बैठे मोबाइल एवं लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करके CG वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप वोटर लिस्ट से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इससे सारी सुविधाएं आपको ऑनलाइन उपलब्ध मिल जाएगी और आपके समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी।
छत्तीसगढ़ वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
- मतदाता पत्र का आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- मतदाता आवेदक की आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड.
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो