भिलाई में बन रही संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर की छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी प्रतिमा, देखने लग रहा है लोगों का ताँता

भिलाई। बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी प्रतिमा का निर्माण सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अंकुश देवांगन कर रहे हैं। इस आकर्षक और नयनाभिराम कलाकृति की ऊंचाई लगभग 15 फीट है। जिसे देखने मरोदा स्थित अंकुश शिल्पांगन में लोगों का तांता लग रहा है।
मूर्तिकार अंकुश देवांगन समकालीन भारतीय कलाजगत के एक शीर्षस्थ स्तंभ हैं जिन्होंने देश के अनेक शहरों में भव्यतम कलाकृतियों का निर्माण किया है। भिलाई के सिविक सेंटर का कृष्ण अर्जुन रथ, रूआबाधा का पंथी चौक, बोरिया गेट का प्रधानमंत्री ट्राफी चौक, सेक्टर 1 का श्रमवीर चौक, सेक्टर 8 का एथिक्स पार्क और भिलाई निवास का नटराज उनके कृतियों का लोहा मनवाती है।
अंकुश ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े डॉ.अंबेडकर साहब की प्रतिमा बनाने के लिए उन्होंने देश भर में बनी सैकड़ो प्रतिमाओं और बाबा साहब की ओरिजिनल फोटो पर विगत दो तीन वर्षों का शोध अध्ययन किया है। जिसके परिणामस्वरूप यह प्रतिमा बन रही है। अंबेडकर साहब की हूबहू और विशालकाय प्रतिमा बनाए |

Join WhatsApp

Join Now