जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बोरसी की पंच ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आचार संहिता लगने से पहले उनके किए हुए वादे को याद दिलाया उन्होंने कहा कि अपना शराब बंदी वाला वादा भी पूरा करते चाहिए जिससे घरों में शांति हो और पति और बच्चे इस शराब से दूर हो सके। इसके दूर हो जाने से घरों में शांति आएगी साथ ही खुशहाली भी आई।
[metaslider id=152463]
ग्राम पंचायत बोरसी की पंच भावना भारद्वाज का कहना है कि शराबबंदी के लिए हमने मुख्यमंत्री को एसडीएम व कलेक्टर के माध्यम से पत्र लिखा। जिसमें शराब से हो रहे नुकसान का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शराब पूरी तरह से हावी है जिसकी वजह से हर दिन घरों में अशांति फैली रहती है| बच्चे को आसानी से मिल जाने वाली शराब से वे बिगड़ रहे हैं| हर रोज चोरी मारपीट जैसे अपराध भी इसी वजह से घट रहे हैं।
[metaslider id=153352]
इन सभी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके वादा को उन्हें याद दिलाया। सोमवार को जनपद पंचायत के सामने कार्यक्रम आयोजित कर पुनः इस वादे को याद दिलाते हुए शराबबंदी की घोषणा करने की मांग की| इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।