मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री माधवराव सप्रे की जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, प्रखर चिंतक, मनीषी संपादक, पत्रकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सार्वजनिक कार्यों के लिए समर्पित स्व. श्री माधवराव सप्रे की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में श्री सप्रे के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

श्री सप्रे का जन्म 19 जून 1871 को दमोह जिले के पथरिया में हुआ था। श्री सप्रे का कृतित्व बहु-आयामी था। देश के लिये उनका योगदान असाधारण और कालजयी है। उन्होंने कई अंग्रेजी शब्दों के लिए हिन्दी के शब्द गढ़े। वर्ष 1905 में उनके “हिन्दी विज्ञान कोश” का प्रकाशन हुआ। श्री सप्रे ने वैचारिक सामाजिक क्रांति की अलख जगाने का काम किया। श्री सप्रे का अवसान 23 अप्रैल 1926 को हुआ। उनको समर्पित माधवराव सप्रे स्मृति समाचार-पत्र संग्रहालय भोपाल में संचालित है।

See also  पांच माह के दुधमुहें को लावारिस छोड़कर मां हुई फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *