शादी का जश्न अचानक मातम के माहौल में बदल गया. बारात में दूल्हे की घोड़ी ने एक 6 साल के बच्चे को लात मार दी जिससे उसकी जान चली गई. यह चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे का नाम कृष्णा गुप्ता है. वह पहली कक्षा में पढ़ता था.
इसे भी पढ़े :-अब यूट्यूब वीडियो देखने वाले को भी मिलेगा पैसा, जाने कैसे
सीसीटीवी में क्या दिखा
वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारात के दौरान बज रहे बैंड बाजे की धुन से घोड़ी थोड़ी परेशान थी. वह बार-बार इधर-उधर हिल रही थी. इसी दौरान एक बच्चा पीछे से खेलता हुआ आया. घोड़ी ने लात मारी जो सीधे बच्चे के सिर पर लगी. बच्चा उछलकर थोड़ी दूर जा गिरा. आनन-फानन में लोग बच्चे को लेकर अस्पताल गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े :-एक झटके में डबल हुआ पैसा, बजाज हाउसिंग IPO की बाजार में जोरदार एंट्री
यह घटना कानपुर के हनुमान विहार थाना क्षेत्र स्थित ठाकुर चौक की है. घटना के बाद शादी का खुशनुमा माहौल गम और शोक में बदल गया. बच्चे का परिवार गहरे सदमे में है. जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे के पिता ई-रिक्शा चलाते थे. ये दुखद घटना 26 जनवरी की है. हालांकि परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इंकार किया है.
इसे भी पढ़े :-नई टैक्स व्यवस्था में इनकम टैक्स से बचाने का आसान फंडा, जाने क्या है
जब बच्चा घोड़ी की लात से घायल होकर जमीन पर गिरा तब एक समय के लिए किसी को कुछ समझ भी नहीं आया. लेकिन, ये पूरी घटना पड़ोसी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में गांव के लोग बारात में बैंड बाजे का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं. कुछ बच्चों को घोड़े के पास खेलते हुए देखा जा सकता है. कुछ ही देर में एक बच्चे को घोड़ी की लात लगती है और वह जमीन पर गिर जाता है.
In a tragic incident, a minor child died after being kicked by a horse during wedding celebration in #UttarPradesh‘s #Kanpur.
The shocking incident was caught on camera and the video of the incident is doing rounds on social media. It can be seen in the video that the child who… pic.twitter.com/jL64NNgXkk
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 28, 2025
इस घटना के बाद दुर्घटनाओं से बचने के लिए ऐसे आयोजनों के दौरान, खास कर शादी में घोड़े और हाथी जैसे जानवरों को शामिल करने की जरूरत पर भी बहस छिड़ गई है. मामले के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी. हालांकि पुलिस ने कहा है कि पीड़ित परिवार यदि शिकायत करेगा तब आगे की जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
Redmi का 12 हजार वाला मोबाइल मात्र 9 हजार में, 50MP डुअल कैमरा के साथ जबरदस्त फीचर