स्कूल से बच्चे का अपहरण, आरोपी ने माँ को संबंध बनाने के लिए करने लगा मजबूर, मचा हड़कंप

स्कूल से बच्चे का अपहरण, आरोपी ने माँ को संबंध बनाने के लिए करने लगा मजबूर, मचा हड़कंप

स्कूल से बच्चे का अपहरण : देश की राजधानी दिल्ली से दो खौफनाक मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में दो महिलाओं के बच्चों का अपहरण किया गया है. बच्चों का अपहरण करने वाले आरोपियों पर ये आरोप है कि उन्होंने बच्चों की माओं पर ये दबाव बनाया कि वो उनके साथ संबंध बनाएं. पुलिस ने इन दोनों ही मामलों में दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है.

पहला मामला दिल्ली के कृष्णा नगर थाने का है. यहां एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने शिकायत अपने पड़ोसी के खिलाफ दर्ज कराई. महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी से उनके तीन साल के बेटे का अपहरण किया. फिर उन पर दवाब बनाने लगा कि वो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं.

 

शादी का बना रहा था दबाव

स्कूल से बच्चे का अपहरण : एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने कहा कि आरोपी उनको दो-तीन महीने से जानता था. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उन पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने गुस्से में महिला के तीन साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. आरोपी इलाज के बहाने बच्चे को ले गया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई.

दूसरा मामला दिल्ली के विकासपुरी का

मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी सुरत रेलवे स्टेशन पर है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिर रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को दिल्ली ले आई है. दूसरा मामला दिल्ली के विकासपुरी का है. यहां एक महिला ने अपने सात साल के बेटे के अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

बेटा स्कूल गया, लेकिन लौटा नहीं

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके बेटे का एक व्यक्ति ने अपहरण किया है. महिला ने कहा कि वो उस व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. व्यक्ति उन पर शक करने लगा था. उनको मारता-पीटता था, इसलिए उन्होंने उसके साथ रहना छोड़ दिया. इसके बाद उनका बेटा स्कूल गया, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया. मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

पहले बच्चे पर महिलाओ को मिलेंगे 5,000 और दूसरे बच्चे पर 6,000, जाने इस योजना के बारे में

Join WhatsApp

Join Now