6 वर्ष के मासूम ने दुकान से चुराई चाकलेट, बच्चे की भी बेरहमी से पिटाई, चार लोग हुए लहूलुहान

6 वर्ष के मासूम ने दुकान से चुराई चाकलेट, बच्चे की भी बेरहमी से पिटाई, चार लोग हुए लहूलुहान

6 वर्ष के मासूम ने दुकान से चुराई चाकलेट, बच्चे की भी बेरहमी से पिटाई, चार लोग हुए लहूलुहान : बिहार के बांका में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां 6 वर्ष के मासूम की ओर से दुकान से चॉकलेट चोरी करने का विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के चार लोग लहूलुहान हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. मामला बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है.

 

इसे भी पढ़े :-LIC की जीवन लक्ष्य प्लान, 60 की उम्र तक ₹50 लाख का रिटर्न, और भी बहुत कुछ, जाने इस योजना के बारे में

 

मोहनपुर गांव में 6 वर्ष के बच्चे ने एक दुकान से चॉकलेट चोरी कर ली थी. दुकानदार टुनटुन मंडल ने बच्चे को रंगेहाथों पकड़ लिया. बच्चे को छुड़ाने जब परिवार वाले पहुंचे तो दुकानदार ने उनके साथ मारपीट की. बच्चे की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. मां नीतू देवी का आरोप है कि हम बच्चे को छुड़ाने गए थे, जिसके बाद टुनटुन मंडल और उसके परिवार ने मेरे साथ हाथापाई कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया और पहना हुआ गहना भी छीन लिया.

 

इसे भी पढ़े :- संपत्ति की लालच में सास की हत्या, बहु ने रची साजिस, गला घोटकर की हत्या, 2 गिरफ्तार

 

नीतू देवी ने बताया कि मेरे चिल्लाने पर मेरे ससुर लखन मंडल बचाने गए थे. हमलावरों ने एकजुट होकर बुरी तरह उन्हें भी पीटा. इसके बाद मेरे पति नवीन कुमार मंडल मेरी सास राधा देवी भी बचाने के लिए गई थी, लेकिन सभी ने मिलकर हम सब को दौड़ा-दौड़ा कर मारा और लहूलुहान कर दिया. वहीं मारपीट में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के भागलपुर जिले के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

इसे भी पढ़े :-झोलाछाप क्लिनिक में मौत का खेल, बिना संसाधनों के प्रसव, गर्भवती महिला और बच्चे की मौत, आदिवासी समाज आक्रोशित

 

घायल के परिजन ने बताया कि पहले से 3 महीना पुराना जमीनी विवाद भी था. दोनों एक-दूसरे के पट्टीदार हैं. उसी विवाद को लेकर आज हम लोगों पर हमला किया गया है. बच्चे का चॉकलेट चुराना तो एक बहाना था. हमला करने वालों में भूदेव मंडल, टुनटुन मंडल, मनोज मंडल, मंटू मंडल मनोज मंडल की पत्नी शमील थी. घायल के परिजन ने मांग करते हुए कहा कि जांच कर हमलावरों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

 

प्रेम-विवाह के बाद पत्नी को जान से मार डालने की कोशिश, सांप से डसवाया, पैरों में सुईयां चुभोकर मारपीट, बेइंतहां टॉर्चर

Join WhatsApp

Join Now